2000 का नोट बदलवाने वालों के लिए हुई दिक्कत, जून में 20 दिन रहेंगे बैंक बंद

SB News Digital Desk: 2000 का नोट बदलवाने वालों के लिए हुई दिक्कत, जून में 20 दिन रहेंगे बैंक बंद अगर आपको भी 2000 रुपये के नोट (2000 rupees note) बैंक में जमा करने हैं या फिर जून महीने में बैंक जाने का प्लान है तो यह खबर आपके बहुत काम की है. आरबीआई (RBI) ने जानकारी देते हुए बताया है कि जून महीने में बैंक पूरे 12 दिन बंद रहेंगे. ऐसे में आप किस-किस दिन 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज करने जा सकते हैं. इसकी तारीख पहले ही नोट कर लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की तरफ से बैंक हॉलिडे की लिस्ट (Bank holidays) जारी की जाती है, जिसमें सभी राज्यों के हिसाब से बताया जाता है कि किस दिन कहां पर बैंक खुले रहेंगे
जून महीने की बात करें तो इस महीने बैंक में कुल 12 दिन की छुट्टियां रहेंगी. इसमें कई छुट्टियां तो लगातार पड़ रही हैं. आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में है तो आ अपने हिसाब से अपने राज्य की लिस्ट देख सकते हैं.
जून में छुट्टियों के चलते बैंक बंद रहेंगे और बैंक ने यह सुविधा दी है कि लोग मोबाइल नेट बैंकिंग के जरिए घर बैठे अपना काम कर सकते हैं, लेकिन ऐसे में एटीएम में से कैश निकालते समय आपको दिक्कत आ सकती है. इसलिए छुट्टियों से पहले ही कैश का इंतजाम करके रख लें.
>> 4 जून - रविवार की वजह से बैंक बंद
>> 10 जून - महीने का दूसरा शनिवार है
>> 11 जून - रविवार की वजह से बैंक बंद
>> 15 जून - रज संक्रांति की वजह से मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद
>> 18 जून - रविवार की वजह से बैंक बंद
>> 20 जून - रथ यात्रा निकलेगी, इसलिए ओडिशा और मणिपुर के बैंक बंद रहेंगे.
>> 24 जून - जून का चौथा शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
>> 25 जून - बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी
>> 26 जून - खर्ची पूजा की वजह से त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
>> 28 जून - ईद उल अजहा की वजह से महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
>> 29 जून - ईद उल अजहा के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे
>> 30 जून - रीमा ईद उल अजहा की छुट्टी मिजोरम और ओडिशा के बैंक बंद रहेंगे.
बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!