2 हजार रुपये से शुरू किया था बिजनेस, आज है 100 करोड़ का मालिक

 
न्यूज़

SB News Digital Desk, नई दिल्ली:  2 हजार रुपये से शुरू किया था बिजनेस, आज है 100 करोड़ का मालिक, आज के समय में हर कोई पैसा कमाना चाहता है। वहीं हर कोई अलग बिजनेस देख रहा है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कम खर्च में अपनी कंपनी कैसे शुरू कर सकते हैं। आज हम सफलता की एक कहानी बताने वाले हैं, जिसमें एक व्यक्ति ने 2000 रुपये से शुरूआत की और आज करोड़ों की कंपनी का मालिक है। तो चलिए शुरू करते हैं ये स्टोरी...

इंडियन स्टॉक मार्केट की चर्चा राकेश झुनझुनवाला, राधाकिशन दमानी, विजय केडिया, आशीष कचैलिया और डॉली खन्ना जैसे दिग्गजों के बिना अधूरी है। 

इन निवेशकों ने शेयर बाजार में तब पैसा लगाया जब लोग स्टॉक मार्केट ने निवेश करने से कतराते थे। आज का समय बदल चुका है। अब स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट भी धड़ल्ले से शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं। 

आज हम आपको एक ऐसे युवा निवेशक से मिलवाने जा रहे हैं जिसने स्टॉक मार्केट से 100 करोड़ रुपये की कमाई की है। हम बात कर रहे 24 साल के निवेशक संकर्ष चंदा की। हैदराबाद के संकर्ष चंदा (Sankarsh Chanda) की किस्मत शेयर बाजार ने 7 सालों के अंदर बदल कर रख दी है।

 

संकर्ष चंदा ने शेयर बाजार पर जब विश्वास जताया था तब वो ग्रेजुएशन कर रहे थे। 12वीं पास इस युवा निवेशक ने अपनी इनवेस्टर जर्नी की शुरुआत 2000 रुपये से की थी।

डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार संकर्ष चंदा तब नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर रहे थे। संकर्ष के अनुसार उन्होंने शेयर बाजार में 1.5 लाख रुपये का निवेश किया था जोकि 2 साल बाद 12 लाख रुपये हो गए थे।  

संकर्ष चंदा अपनी पढ़ाई को अधूरा छोड़कर पूरी तरह से शेयर बाजार पर फोकस करने लगे थे। उन्होंने 8 लाख रुपये से सावर्ट (Savart) या Svobodha Infinity Investment Advisors Private Limited की नींव रखी। कंपनी लोगों को स्टॉक मार्केट, म्युचुअल फंड आदि में निवेश को लेकर सलाह देती है। 

 
पहले साल Svobodha Infinity Investment Advisors Private Limited ने 12 लाख रुपये, दूसरे साल 14 लाख रुपये, तीसरे साल 32 लाख रुपये और वित्त वर्ष 2020-21 में 40 लाख रुपये का रेवन्यू जनरेट किया है।

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!