SSY : दिवाली के बाद सुकन्या योजना की तरफ से बड़ी खबर, कुछ सालों में जुड़ जायेंगे 10,18,425 रुपये, जानें ताजा अपडेट

बाल दिवस के दिन स्कूल और कॉलेजों में बड़े ही अच्छे तरीके से इस दिन को मनाया जाता है। कुछ जगहों पर कई एक्टिविटी का आयोजन भी किया जाता है और बच्चों को गिफ्ट भी दिए जाते हैं। कुछ स्कूल वाले बच्चों को पिकनिक पर भी लेकर जाती है।
बाल दिवस के मौके पर आज हम आपको सरकार की तरफ से चलाई जा रही है एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। मोदी सरकार की तरफ से अब कई धाकड़ स्कीम चलाई जा रही हैं। मोदी सरकार की तरफ से अब बेटियों के लिए कई बेहतरीन स्कीम चला रही है।
हम आपको आपको सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana- SSY) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें छप्परफाड़ रकम मिल रही है।
इस स्कीम को सरकार की तरफ बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू किया गया है। अगर आप एक बेटी के पिता हैं, तो इस स्कीम के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। स्कीम में आपको एक बार में मोटा ब्याज देने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।
बेटियों को मिलेगी तगड़ी रकम
सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ने के लिए आपकी बेटी की आयु 10 साल से कम होनी चाहिए। इसके निवेश करने से पहले आपको कुछ जरुरी शर्तें का पालन करना होगा।
इस स्कीम के तहत कम से कम 250 रुपये से लेकर मैक्सिमम 1.50 लाख तक का निवेश करने की जरूरत होगी। इस योजना में 1000 रुपये महीने का निवेश करते हैं तो आपको प्रति साल 12 हजार रुपये जमा करने होंगे।
SSY कैलकुलेटर के मुताबिक, 15 साल में टोटल 1,80,000 रुपये का निवेश होगा। 3,29,212 रुपये सिर्फ ब्याज से मिलेंगे। इस तरह आपको मैच्योरिटी पर टोटल 5,09,212 रुपये मिलेंगे।
यदि आप 2,000 रुपये महीना निवेश करते हैं, तो आपको हर साल 24,000 रुपये का निवेश करना होगा। कुल निवेश 3,60,000 रुपये होगा। ब्याज से कमाई 6,58,425 रुपये होगी और मैच्योरिटी पर कुल रकम 10,18,425 रुपये होगी।
सुकन्या समृद्धि स्कीम में यदि आप सालाना 1.5 लाख रुपए जमा करवाते हैं, तो आपको हर महीने कम से कम 12,500 रुपए अपने खर्चे के बाद सेविंग करने होंगे। इस योजना में आपको 15 सालों तक निवेश करना होता है और 21 साल बाद स्कीम मैच्योर मिलती है।
15 सालों में कुल निवेश किया हुआ पैसा 22,50,000 रुपए हो जायेगा, लेकिन आपको इस पर ब्याज 44,84,534 रुपए मिलेगा। इस तरह ब्याज को मिलाकर मैच्योरिटी पर टोटल 67,34,534 रुपए मिलेंगे।