SBI Business Loan: छोटे से बिजनेस शुरू करने के लिए SBI दे रहा 50 लाख का लोन, बहुत ही कम दस्तावेजों की जरूरत

SBI Small Business Loan Scheme: छोटे बिजनेस के लिए हर बैंक आजकल लोन मुहैया करवा रहा है. अगर आप भी कोई छोटा स्टार्टअप शुरू करना चाहते है तो SBI इस काम में आपकी काफी मदद कर सकता है.
 
SBI Loan
SB News Digital Desk,नई दिल्ली: यदि  आप एक स्‍माल बिजनेस (Small Business) शुरू करने या मौजूदा बिजनेस की वर्किंग कैपिटल के लिए फंडिंग चाहते हैं, तो स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) इसमें आपकी मदद करेगा. स्‍माल लेवल (Small Level Business Loan) पर मैन्‍युफैक्‍चरिंग या ट्रेड एंड सर्विसेज बिजनेस की वर्किंग कैपिटल की जरूरत के लिए SBI की एसएमई स्‍मार्ट स्‍कोर (SME Smart Score) लोन सुविधा (Loan Service) के अंतर्गत 50 लाख रुपये तक का आसान लोन (sbi easy loan) ले सकते हैं.

इन लोगों को मिल सकता है लोन

SBI की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के अनुसार, SME Smart Score एक कैश क्रेडिट/ टर्म लोन सुविधा है. एमएसएमई सेक्‍टर की कोई भी पब्लिक/प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पार्टनरशिप फर्म या SSI, C&I और SBF सेगमेंट के अंतर्गत आने वाला ट्रेडिंग एंड सर्विस सेक्‍टर इस लोन सुविधा के लिए अप्‍लाई कर सकता है. यह लोन वर्किंग कैपिटल की जरूरत या फिक्‍स्‍ड एसेट को खरीदने के लिए मिलता है.

आखिर कितना मिल सकता है लोन

SME Smart Score के अंतर्गत, मैन्‍युफैक्‍चरिंग, ट्रेड एंड सर्विसेजस यूनिट्स के लिए मिनिमम 10 लाख और मैक्सिमम 50 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. इसमें मार्जिन वर्किंग कैपिटल का 20 फीसदी और टर्म लोन का 33 फीसदी है.

जानिए लोन की प्राइसिंग के बारें में 
एसबीआई ने एसएमई लोन प्रतिस्‍पर्धी प्राइसिंग पर मिलेगा, जो कि बैंक के EBLR से लिंक्‍ड है. फी और चार्जेज की बात करें, तो यह लोन अमाउंट का 0.40 फीसदी है. इसमें कोई कोलेटरल सिक्‍युरिटी नहीं देनी होगी. सभी लोन क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्‍ट फंड फार माइक्रो एंड स्‍माल एंटरप्राइसेस (CGTMSE) के अंतर्गत कवर्ड है. इसमें गारंटी फी बारोअर को वहन करना होता है. 

जानिए लोन की  रिपेमेंट अवधि के बारें में 
SBI की वेबसाइट के मुताबिक, कैश क्रेडिट लोन की समीक्षा हर दो साल पर की जाएगी. इसके साथ बिजनेस के परफॉर्मेंस की भी सालाना समीक्षा होगी. वहीं, टर्म लोन/ड्रॉलाइन OD के लिए रिपेमेंट टेन्‍योर 7 साल से ज्‍यादा नहीं होगा. इसके बाद 6 महीने का मॉरेटोरियम मिल सकता है. सभी लोन की समीक्षा सालाना आधार पर होगी.

लोन के लिए यह योग्यता होनी जरूरी
SME Smart Score लोन के लिए चीफ प्रमोटर/चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव अप्‍लाई कर सकते हैं. इनकी उम्र 18 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए. 

स्पष्टीकरण: सभी जानकारियाँ इंटरनेट से ली गई है. अधिक जानकारी के लिए नजदीकी ब्रांच विजिट करें. SB News इन जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. 

 

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!