Railway Update: रेल यात्रा करने पर अब यात्रियों को मिलेगा ये बम्पर फायदा, मुफ्त में कटेगा सफर

Railway Update: रेल यात्रा करने पर अब यात्रियों को मिलेगा ये बम्पर फायदा, मुफ्त में कटेगा सफर, यदि आप भारत में रहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान देना काफी जरुरी हो जाता है।
आपने भारत में रहने के दौरान ट्रेन में सफर (train ride) का मजा लिया होगा और ट्रेन में सफर करना है तो इसके लिए टिकट की जरुरत हो जाती है। आपको हम ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली है।
रेल मंत्री और रेल विभाग वाले रेल यात्रियों (train passengers) के लिए वर्तमान समय के दौैरान एक खास नियम लागू किया जा चुका है। जिसे जानकर आपको काफी फायदा हो सकता है। क्योंकि अब आपके पैसों की काफी अधिक बचत (Savings) होने वाली है।
सरकार वाले इस नियम को जानने के साथ देखा जाए तो आज से ट्रेन में टिकट खरीदना (buy train tickets) है तो इसके लिए आपको कुछ भी खर्च करने की जरुरत नहीं होती है।
नियम को जानने के साथ ट्रेन में यात्रा का फायदा हो जाता है। तो चलिए फिर रेलवे की बात करें तो इसको लेकर चर्चा किया जा सकता है।
रेलवे ने निकाला ये नया आदेश
रेलवे ने जो नया नियम लागू कर दिया गया है उसके अनुसार यात्री रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे के बीच में ट्रेन में सफर करने जा रहा है, तो उससे टीटी टिकट को लेकर नहीं पूछने वाला है। यानी कि आपको इस समय आपको टिकट नहीं दिखाना होता है।
इसके अलावा यदि कोई महिला ट्रेन में सफर (train Travel) का आनंद लेना चाहता है और उसके साथ देखा जाए तो कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं है वह अकेली ही हैं तो टिकट की जरुरत नहीं होती है। वह मुफ्त में रेल में यात्रा (train travel) का फायदा ले सकते हैं। कोई भी ट्रेन में उनसे टिकट के बारे में जानकारी नहीं लेने वाला है।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!