Post Office Scheme: 100 रुपए जमा करने पर पोस्ट ओफिस देगा 16 लाख, लोग जमकर उठा रहे इस स्कीम का फायदा

Post Office Scheme: 100 रुपए जमा करने पर पोस्ट ओफिस देगा 16 लाख, लोग जमकर...
 
Post Office Scheme: 100 रुपए जमा करने पर पोस्ट ओफिस देगा 16 लाख, लोग जमकर उठा रहे इस स्कीम का फायदा

Post Office Scheme: 100 रुपए जमा करने पर पोस्ट ओफिस देगा 16 लाख, लोग जमकर उठा रहे इस स्कीम का फायदा, म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के दौर में भी पोस्ट ऑफिस (Post Office) में निवेश कर आप बढ़िया मुनाफा बटोर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए कई सेविंग स्कीम्स चलाती है. इन स्कीम्स में निवेश कर आप अपने भविष्य के लिए मोटा पैसा बटोर सकते हैं.

Mutual Fund में निवेश करना जोखिम से भरा है, लेकिन अगर आप सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) में निवेश (Investment In Mutual Fund) कर सकते हैं. बिना किसी रिस्क के ठीक-ठाक रिटर्न (Best Return Scheme Of Post Office) पाने के लिए आप पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit) स्कीम में निवेश कर सकते हैं. 

100 रुपए में शुरू कर सकते है निवेश

पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम रेकरिंग डिपॉजिट में निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है. इस स्कीम में निवेश की शुरुआत आप 100 रुपये कर सकते हैं और अधिकतम निवेश की कोई लिमिट (Invest Without Limit) तय नहीं है. रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office RD Scheme) में आप अपनी सुविधा के अनुसार एक साल, दो साल या उससे अधिक अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश की रकम पर हर तिमाही पर ब्याज मिलता है. हर तिमाही के आखिरी में आपके खाते में कंपाउंड इंटरेस्ट के साथ ब्याज की रकम आ जाती है. .

जानिए कितना मिलेगा ब्याज
पोस्ट ऑफिस की स्कीम रेकरिंग डिपॉजिट पर फिलहाल 5.8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. यह दर एक अप्रैल 2020 से लागू है. केंद्र सरकार अपनी सेविंग स्कीम की ब्याज दरें हर तिमाही में तय करती हैं. कोई भी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस स्कीम को खुलवा सकता है. अगर आप इस स्कीम में लंबे समय के लिए निवेश करते हैं, तो लाखों रुपये बटोर सकते हैं.

16 लाख का कैसे होगा फायदा 
रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में अगर अगर आप हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो 10 साल बाद आपको 16 लाख रुपये अधिक की रकम मिलेगी. मान लीजिए की आप हर महीने 10,000 रुपये जमा करते हैं, तो एक साल में आप एक लाख 20 हजार रुपये जमा करेंगे. ऐसे ही आपको 10 साल तक इस स्कीम में निवेश करना होगा.

इस तरह आप 12,00,000 रुपये निवेश के रूप में जमा करेंगे. इसके बाद स्कीम के मैच्योर होने के बाद आपको रिटर्न के रूप में 4,26,476 रुपये मिलेंगे. ऐसे आपको 10 साल बाद कुल 16,26,476 रुपये मिलेगा. इस तरह आप रेकरिंग डिपॉजिट में निवेश कर लाखों रूपये जमा कर सकते हैं.

लोन की सुविधा भी मिल रही
रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में 18 साल या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है. माता-पिता अपने नाबालिग बच्चे का भी खाता खुलवा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपको लोन लेने की सुविधा भी मिलती है. आप 12 किस्त जमा कर के लोन ले सकते हैं. खाते में जमा कुल राशि का 50 फीसदी लोन के रूप में मिल सकता है.

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!