PMKMY: चार-चार हाथ खुशी से उछले किसान, अब हर महीना मिलेगी इतने हजार रुपये पेंशन, जानें डिटेल

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: PMKMY: चार-चार हाथ खुशी से उछले किसान, अब हर महीना मिलेगी इतने हजार रुपये पेंशन, जानें डिटेल किसानों के लिए एक ऐसा योजना चल रही है, जो किसी वरदान से कम नहीं है। आप भी इस योजना से जुड़कर छप्परफाड़ कमाई का सपना साकार कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि इस स्कीम का का काम क्या है तो चिंता ना करें। दरअसल, मोदी सरकार की ओर से अब पीएम किसान मानधन योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत हर महीना 3,000 रुपये पेंशन दी जाएगी।
इस योजना का फायदा प्राप्त करने से पहले ही हर किसी के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। आपके घर में कोई लघु-सीमां किसान हैं तो फिर तुरंत इस योजना में अपना अकाउंट ओपन करवाएं और बंपर फायदा प्राप्त कर सकते हैं। आपने यह मौका हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा। जरूरी बातें जानने के लिए आपको आर्टिकल नीचे तक पढ़ना होगा।
पीएम किसान मानधन योजना का फायदा प्राप्त करने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। इसमें सबसे पहले तो आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ो होना जरूरी है। अगर आपका नाम इस योजना से जुड़ा है तभी इस इसका लाभ ले सकते हैं। दूसरी ओर योजना से लिस्ट होने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 40 साल होना जरूरी है।
उम्र के हिसाब से ही आपको हर महीना निवेश करना होगा। अगर आप 18 साल की आयु से जुड़ते हैं तो फिर आपको हर महीना 55 रुपये का निवेश करना होगा। इसके अलावा अगर आपकी उम्र 30 साल है तो फिर आपको हर महीना 110 रुपये का प्रीमियम भरना होगा। 40 साल की आयु से आप योजना से जुड़ते हैं तो फिर आपको मंथली 210 रुपये का निवेश करना होगा।
पीएम किसान मानधन योजना में आपको पेंशन कितनी आयु से मिलेगी यह सबसे बड़ा सवाल है। अगर आपकी आयु 60 साल से हो जाएगी तो फिर हर महीना 3,000 रुपये पेंशन का लाभ मिलने लगेगा। इतना ही नहीं इस हिसाब से आपको सालाना 36,000 रुपये मिलेंगे। पैसा पेंशन के तौर पर हर महीना खाते में डाला जाएगा।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!