Pancard Update: पैन कार्डधारकों की खुशी का नहीं ठिकाना, इन लोगों पर नहीं लगेगा 80 हजार का जुर्माना

 
pan card

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: Pancard Update: पैन कार्डधारकों की खुशी का नहीं ठिकाना, इन लोगों पर नहीं लगेगा 80 हजार का जुर्माना पैन कार्डधारकों के लिए सरकार ने एक ऐसा ऐलान किया है, जिसे जानकर हर किसी के चेहरे पर खुशी झलकना लाजमी है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा सरकार ने क्या ऐलान कर रखा है। यह जानने के लिए आपको पूरा आर्टिकल रखना होगा। दरअसल पैन कार्ड बनाने वाली संस्था ने एक ऐसा नियम बनाया है, जिसे फॉलो करने पर आप भारी भरकम जुर्माने से बच जाएंगे।

आपको यह काम हर हाल में तय तारीख से पहले कराना होगा। आयकर विभाग की ओर से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए आखिरी तारीख घोषित कर रखी है, जिसके बाद जुर्माना लगने का प्रावधान है। अगर आप उसे पहले लिंक का काम करवा लेते हैं तो फिर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।

सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए 30 जून 2023 आखिरी तिथि घोषित की है, जिससे पहले आपको हर हाल में यह काम करवाना होगा। अगर आपने 30 जून तक यह काम नहीं कराया तो फिर 10,000 हजार रुपये का जुर्माना लगाना तय माना जा रहा है। पहले यह तारीख 31 मार्च थी, लेकिन सरकार ने इसे बढ़ाकर 30 जून कराने का फैसला लिया था।

अगर आप यह काम तय तारीख स े पहले करवा लेते हैं तो फिर आपके 10 हजार रुपये पेनल्टी के तौर पर बच जाएंगे। लापरवाही की तो फिर तगड़ा नुकसान उठाने क लिए बिल्कुल तैयार रहे हैं। आपको पैन कार्ड लिंक कराने कल लिए बस जन सुविधा केंद्र जाना होगा। ऑनलाइन प्रोसिस के जरिए यह काम करवा सकते हैं।

अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करवाते हैं तो अब चार्ज के तौर पर 1,000 रुपये देने पड़ रहे हैं। यह पैसा आपको ऑनलाइन जमा करना होता है। 30 जून तक आप यह काम नहीं कराते हैं तो फिर 10 हजार रुपये पेनल्टी लगना बिल्कुल तय मानी जा रही है। इसलिए ऐसे लोगों के लिए यह खुशखबरी है जो समय से पहले काम करा लेंगे।

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!