Pancard Update: पैन कार्डधारकों की अब नहीं खैर, आयकर विभाग ने बनाया ऐसा नियम कि होगा तगड़ा नुकसान

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: Pancard Update: पैन कार्डधारकों की अब नहीं खैर, आयकर विभाग ने बनाया ऐसा नियम कि होगा तगड़ा नुकसान पैन कार्डधारक हैं तो फिर अब कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा,क्योंकि इसके बिना आपके कई काम बीच में लटक जाते हैं। अगर आपकेक पैन कार्ड में कोई टेक्निकल कमी है तो फिर कोई भी वित्तीय काम नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं मॉडल जमाने में अकाउंट ओपन करवाने के लिए पैन कार्ड की अनिवार्यता को जरूरी कर दिया है, जिसके बिना सभी काम बीच में लटक सकते हैं।
इतना ही नहीं अगर आप बैंक से मोटी रकम निकालते हैं तो पहले पैन कार्ड दिखाना होता है। इसलिए जरूरी नियमों को जानना होगा। पैन कार्ड बनाने वाली संस्था आयकर विभाग ने अब एक जबरदस्त नियम बना दिया है। आपने तय तारीख तक पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया तो फिर जुर्माना भुगतना पड़ेगा।
आयकर विभाग के मुताबिक, आप जल्द ही अपना पैन कार्ड आधार से लिंक करवा लें, नहीं तो फिर जुर्माना लगाया जाएगा। अगर आपने 30 जून 2023 तक पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया तो फिर 10,000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं 1 जुलाई 2023 से आपका पैन कार्ड रद्द भी कर दिया जाएगा, जो हर किसी को जानना जरूरी होगा।
पैन कार्ड के रद्द होते ही आपके सभी बैंकिग काम बीच में लटक जाएंगे। इसलिए जरूरी है कि आप घरों से बाहर निकले और तुरंत यह काम करा लें। आज 22 मई हो गई है, इस हिसाब से आपके पास केवल 38 दिन का समय बचा है। आप जन सेवा केंद्र जाकर फटाफट यह काम करवा सकते हैं।
अगर आप जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना पैन आधार कार्ड से लिंक कराते हैं तो फिर भी जुर्माना तो देना ही पड़ेगा। अब आप 1,000 रुपये के जुर्माने के साथ इसे अपडेट करा सकते हैं। अगर 30 जून तक नहीं कराया तो फिर इस राशि को 10,000 रुपये किए जाने की बात कही जा रही है। इसलिए आप जल्द ही घर से निकले और तुरंत यह काम करवा लें।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!