नई भर्ती घर बैठे काम करे और साल का कमाए 4 लाख रुपये , जाने केसे करे आवेदन

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: नई भर्ती घर बैठे काम करे और साल का कमाए 4 लाख रुपये , जाने केसे करे आवेदन, भारतीय ई कॉमर्स कंपनी IndiaMart वर्क फ्रॉम होम जॉब निकाली है। ये जॉब IndiaMart द्वारा Tele Associate पद के लिए निकाली गई है। जिसके लिए स्नातक पास या किसी भी स्टीम में पीजी डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। नौकरी मिलने पर इस जॉब के जरिए सालाना 3.6 लाख रुपये तक कम सकतें है। आवेदन कहां से कैसे और योग्यता क्या होगी सभी जानकारी आगे लेख में शेयर की गई है।
इंडिया मार्ट टैली एसोसिएट वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए आवेदन हेतु उम्र सीमा का कोई विवरण नहीं दिया गया है। जबकि योग्यता के रूप में फ्रेशर्स और अनुभवी दोनों आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता के लिए स्नातक पास अथवा पीजी में डिग्री डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही हिंदी/इंग्लिश भाषा का ज्ञान हो और बोलनी आती हो।
असाइन की गई विक्रेताओं की प्रोफाइल अध्ययन करना।
घर बैठे काम करना होगा।
दिन में केवल 3 से 4 घन्टे ही काम करना होगा।
काम के लिए निर्धारित शेड्यूल होगा।
काम के लिए हर हफ्ते भुगतान किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें
India Mart Work From Home Job के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। जिसके लिंक नीचे दिया गया है।
सबसे पहले नीचे दिए गए Apply Now बटन पर क्लिक करना है जिससे आप नौकरी की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको इंडिया मार्ट Tele Associate वर्क फ्रॉम होम जॉब की पूरी जानकारी पढ़ने को मिल जाएगी। जिसे आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना है और अपनी योग्यताओं की जांच करना है। सजबकि अप्लाई करने के लिए वेबसाइट परी ही अप्लाई नऊ बटन देखने को मिल जाएगा। जिस पर क्लिक कर इस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!