Mustard Oil Price: सरसों के तेल मे भारी गिरावट फटाफट जानें 1 लीटर का भाव

 
सरसों का तेल

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: Mustard Oil Price: सरसों के तेल मे भारी गिरावट फटाफट जानें 1 लीटर का भाव सरसों तेल खरीदने के बढ़िया मौके बार-बार नहीं आते हैं, जिनका फायदा आप आराम से उठा सकते हैं। आपके घर परिवार में किसी की शादी है तो प्रतिभोज बनवाने के लिए सरसों तेल की तो जरूरत तो पड़ती ही है। आप अब जल्द ही सरसों तेल खरीदकर घर ला सकते हैं, जो आपके लिए बहुत ही जरूरी है।

सरसों का तेल इन दिनों अपने हाई लेवल रेट से करीब 60 से 65 रुपये प्रति लीटर सस्ते में बिक रहा है, जिसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। सरसों का तेल अब 145 से 155 रुपये तक में आराम से खरीदकर घर ला सकते हैं। जानकारों के अनुसार आपने यह मौका गंवाया तो फिर पछतावा करना होगा। आने वाले दिनों में सरसों तेल के रेट काफी बढ़ सकते हैं।

देश में आबादी के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इन दिनों सरसों तेल का दाम नीचे गिरते जा रहे हैं, जिससे बाजारों में ग्राहकों की काफी भीड़ दिख रही है। यूपी के जिला हाथरस में सरसों का तेल बड़ा ही सस्ता बिक रहा है, जहां से आप कुल 152 रुपये प्रति लीटर में खरीदकर घर ला सकते हैं।

इसके अलावा जिला बरेली और बदायूं में भी सरसों तेल का ताजा रेट काफी कम में चल रहा है। यहां कीमत 155 रुपये प्रति लीटर दर्ज की रही है। जिला शाहजहांपुर में सरसों तेल का ताजा रेट बहुत कम चल रहा है, जहां से आप 146 रुपये प्रति लीटर में खरीदारी कर सकते हैं। गिरती कीमत देख बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने के साथ बिक्री भी बढ़ती जा रही है।

यूपी के जिला मुजफ्फरनगर और मेरठ में भी सरसों तेल की कीमत बड़ी कम दर्ज की जा रही है। यहां 150 रुपये प्रति लीटर में आप खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। इसके सात ही जिला सहारनपुर में सरसों का तेल 148 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। जल्द खरीदारी नहीं की तो महंगाई का का सामना करना पड़ेगा।

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!