SB News

मिड टर्म की एफडी है सबसे बेस्ट, ये 5 बैंक दे रहे हैं 2 से 3 साल की FD पर बंपर ब्याज

 | 
news

SB News Digital Desk: इस वक्त फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज की दरें (Interest Rates) काफी आकर्षक हैं. हालांकि, ऐसा भी लग रहा है कि आने वाले दिनों में इसमें कुछ और बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में लंबी अवधि के लिए एफडी (FD) कराने वाले निवेशक सोच रहे हैं

कि उन्हें क्या कदम उठाना चाहिए. ऐसी स्थिति में मिड टर्म की एफडी बड़े काम की साबित होती है, क्योंकि इसमें पैसे भी ज्यादा दिनों के लिए लॉक नहीं होते और ब्याज भी अच्छा मिलता है. तो आइए जानते हैं 5 बैंकों के रेट्स (Top-5 Bank FD Rates) के बारे में, जो 2-3 साल की मिड टर्म की एफडी पर दे रहे हैं तगड़ा ब्याज.

WhatsApp Group Join Now

भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से अलग-अलग अवधि की एफडी के लिए 3-7 फीसदी तक का ब्याज दिया जाता है. यह दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर दी जाती हैं. बैंक की तरफ से सबसे ज्यादा 7 फीसदी ब्याज दर 2 साल से लेकर 3 साल से कम तक की एफडी पर दी जा रही है. वहीं अगर आप अमृत कलश डिपॉजिट में पैसे लगाते हैं तो आपको 7.10 फीसदी का ब्याज मिल सकता है.

 

एचडीएफसी बैंक की तरफ से अलग-अलग अवधि की एफडी के लिए 3 फीसदी से 7.20 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. यह ब्याद दरें भी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए हैं. बैंक की तरफ से 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम तक की अवधि की एफडी कराने पर 7.15 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. अगर आप सीनियर सिटीजन हैं, तो आप 7.65 फीसदी का ब्याज पा सकते हैं.

 

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक में एफडी कराना चाहते हैं तो यहां आपको मिड टर्म की एफडी पर 3 फीसदी से 7.10 फीसदी तक का ब्याज मिल सकता है. यह ब्याज 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर मिल रहा है. बैंक की तरफ से दिया जाने वाला 7.10 फीसदी का ब्याज 15 महीने से लेकर 2 साल से कम तक की एफडी पर दिया जा रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को इस अवधि के लिए ब्याज 7.60 फीसदी दिया जा रहा है.

 

पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से मिड टर्म की अवधि की एफडी पर 3.50 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. यह ब्याज 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर दिया जा रहा है. पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से सबसे ज्यादा 7.25 फीसदी ब्याज 444 दिन की एफडी पर दिया जा रहा है.

 


 

केनरा बैंक की तरफ से 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिड टर्म के लिए 4 फीसदी से 7.25 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. बैंक की तरप से भी जो सबसे ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है, वह 7.25 फीसदी है, जो 444 दिन की एफडी पर दिया जा रहा है. आपको जिस भी बैंक की एफडी ज्यादा सही लगे, वहां पर एफडी करा सकते हैं.