धूमधाम से करें बिटिया की शादी, सरकार दे रही इतने लाख रुपये कि गिनते-गिनते थक जाएंगे आप

 
sarkaar

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: धूमधाम से करें बिटिया की शादी, सरकार दे रही इतने लाख रुपये कि गिनते-गिनते थक जाएंगे आप सरकार की स्कीम से जोड़कर आपकी बेटी मालामाल हो जाएगी। आप सोच रहे होंगे कि ऐसी स्कीम का क्या नाम है, जो बेटी को छप्परफाड़ रकम दे रही है। दरअसल, मोदी सरकार की तरफ से सुकन्या समृद्धि योजना का आगाज किया गया है, जो इन दिनों बेटी के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आप अपनी बेटी का अकाउंट ओपन करवाकर तगड़ी रकम प्राप्त कर सकते हैं, जो आपके लिए बहुत ही जरूरी है। स्कीम से बिटिया को जोड़ने के लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं, जिन्हें जानना जरूरी होगा।

केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना इन दिनों बेटियों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रही है। इस स्कीम में जुड़कर बेटी छप्परफाड़ कमाई कर रही हैं। इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। बेटी का योजना में अकाउंट ओपन कराने के लिए 10 साल से कम आयु होना जरूरी है।

इसके साथ ही आप इसमें मिनिमम 250 रुपये से 1.50 रुपये तक का निवेश आराम से कर सकते हैं। स्कीम की मैच्योरिटी की सीमा 21 वर्ष तय की गई है, जिसे जानकर हर कोी खुश हो रहा है। मैच्योरिटी पर आपको एक मुश्त इतनी रकम मिल जाएगी कि आप बेटी की शादी और पढ़ाई से छुटकारा पा सकते हैं।

निवेश बार बेटी की आयु 18 वर्ष हो जाए तो 50 प्रतिशत राशि को आराम से निकाल सकते हैं। अगर आप 21 साल की आयु में निवेश की गई राशि को निकालते हैं तो फिर 51,03,707 रुपये का लाभ आराम से मिल जाएगा। इस ₹51 लाख में, कुल निवेश ₹18 लाख होगा। 21 साल की परिपक्वता अवधि के बाद अर्जित ब्याज ₹33,03,707 या लगभग ₹33 लाख होगी।

 

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!