LIC Policy Plan: एलआईसी की इस पॉलिसी से आप हो जाएँगे मालामाल, जानने के बाद तुरंत भागेंगे बैंक

SB News Digital Desk,नई दिल्ली: अगर आपको भी रिटायरमेंट को लेकर काफी चिंतित हो रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए काफी लाभदायक हो सकती है। क्योंकि यहां पर जिस सरकारी स्कीम (Government Scheme) को लेकर बात करें रहे हैं। उससे जुड़ने के बाद आपको किसी भी तरह की चिंता नहीं होने वाली है हम आपके लिए एक खास LIC Policy लेकर आए है।
जीवन बीमा निगम की जीवन लाभ पॅालिसी करने के बाद देखा जाए तो आपको मैच्योरिटी पर पूरे 17 लाख रुपए तक का लाभ होने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है। वो भी सिर्फ 10 साल की अवधि के साथ लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आपको प्रति दिन सिर्फ 233 रुपए की बचत करने की जरुरत मानी जा रही है। आइये स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी चेक करते हैं।
निवेश के लिहाज से सुरक्षित है ये स्कीम
आपको बता दें कि एलआईसी स्कीम का शेयर बाजार को लेकर कोई लेन देन नहीं किया गया है। इसलिए आपको काफी ज्यादा जोखिम देखने को मिल जाता है।जानकारी के अनुसार ये सरकार का लिमिटेड प्लान माना जा रहा है। इस प्लान को मुख्य रूप से बच्चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर तैयार किया गया है।
जानकारी के अनुसार देखा जाए तो अगर कोई निवेशक 23 साल की उम्र में 16 साल तक को लेकर टर्म प्लान और 10 लाख रुपए के सम एश्योर्ड को चुनने को तैयार हो जाता है तो ऐसी स्थिति में 10 साल तक रोजाना 233 रुपये भरने की जरुरत पड़ जाती है। 10 साल बाद निवेशक कुल 855107 जमा कर फायदा ले सकता है। यह रकम मैच्योरिटी पर निवेशक वाले खाते में क्रेडिट करने को लेकर जानकारी मिल रही है।
यह है इस पॉलिसी की विशेष खासियत
जीवन लाभ पॅालिसी में सबसे अहम ये होता है कि इसमें कोई तरह की सीमा नहीं दी गई है। इसे 8 साल से लेकर 59 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति आसानी के साथ फायदा ले सकता है। जानकारी के मुताबिक इसकी अवधि भी काफी ज्यादा मानी जा रही है।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!