LIC Policy For Kids: बच्चो के लिए एलआईसी लेकर आया खास प्लान, पढ़ाई से लेकर नौकरी तक उठाएगा पूरा खर्चा
LIC Policy Update: सरकारी संस्था एलआईसी समय समय पर जनकल्याणकारी योजनाएँ चलाती रहती है जो जनता के हित को साधने के लिए होती है. आज हम एक ऐसी पॉलिसी के बारें में बताने वाले है जो खास बच्चो के लिए ही LIC द्वारा निकाली गई है.

SB News Digital Desk,नई दिल्ली: एलआईसी को देश की सबसे भरोसेमंद इंश्योरेंस कंपनी माना जाता है. यह हर उम्र और वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर करती है. एलआईसी के इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश करने से पैसे डूबने का जोखिम भी कम रहता है और रिटर्न भी अच्छा मिलता है. वहीं इसमें आपको प्रीमियम भी ज्यादा नहीं भरना पड़ता है.
अगर आप अपने बच्चों के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना चाहते हैं तो हम आपको एलआईसी के सबसे बेहतर प्लान के बारे में बता रहे हैं. इन पॉलीसीज में निवेश करके माता पिता अपने बच्चे का भविष्य उज्जवल बना सकते है. आइए जानते हैं इन इंश्योरेंस पॉलिसीज के बारे में.
एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी भी है खास
LIC Policy For Kids: बच्चो के लिए एलआईसी लेकर आया खास प्लान, पढ़ाई से लेकर नौकरी तक उठाएगा पूरा खर्चा, LIC जीवन तरुण पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड सीमित प्रीमियम भुगतान योजना है. यह बच्चों के लिए सुरक्षा और सेविंग ऑफर करती है. एलआईसी की इस स्कीम को विशेष रूप से बढ़ते बच्चों की शिक्षा और अन्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.
इसमें निवेश की न्यूनतम आयु सीमा 90 दिन और अधिकतम आयु 13 वर्ष है. इस पॉलिसी में आपको 20 साल की उम्र तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा. वहीं पॉलिसी की अवधि 25 साल की उम्र में समाप्त हो जाती है. इस स्कीम में न्यूनतम 75 हजार रुपये का इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं. वहीं अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है.
एलआईसी न्यू चिल्ड्रन मनी बैक बनाएगी बच्चों को मलामाल
एलआईसी की यह पॉलिसी भी एक एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस मनी बैक स्कीम है. यह स्कीम विशेष रूप से बड़े होते बच्चों की एजुकेशन, विवाह और बाकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है. इस स्कीम में आप अपने बच्चों के लिए 0 से 12 वर्ष की आयु के दौरान निवेश कर सकते हैं.
इसके तहत बच्चे की उम्र 18 साल पूरी होने पर पहली बार रकम वापस मिलती है. फिर 20 और 22 साल पूरे होने पर भी इसका फायदा मिलेगा. इन तीनों में 20-20 फीसदी की राशि दी जाती है. वहीं बाकी 40 फीसदी राशि पॉलिसी की अवधि पूरी होने के बाद यानी 25 साल बाद दी जाती है.
एलआईसी के इस प्लान के तहत अगर आप अपने बच्चे के 90 दिनों की उम्र से प्रतिदिन 150 रुपये के हिसाब से निवेश करते हैं तो इंश्योरेंस की अवधि पूरी होने के बाद यानी बच्चे की 25 वर्ष की आयु में कुल जमा राशि 14 लाख रुपये हो जाएगी. इंश्योरेंस की अवधि पूरी होने के बाद आपको ब्याज के साथ 19 लाख रुपये रिटर्न में मिलेंगे. इस तरह आप हर दिन छोटी-छोटी बचत के जरिए अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं.
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!