lic मे सिर्फ 1 हजार मे निवेश करे और कमाए 40 लाख जाने पूरी डिटेल

 
lic

SB News Digital Desk lic मे सिर्फ 1 हजार मे निवेश करे और कमाए 40 लाख जाने पूरी डिटेल सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) का मुनाफा 5 गुना से ज्यादा बढ़ा है। बीमा कंपनी को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में 13427.8 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की मार्च तिमाही के मुकाबले कंपनी का प्रॉफिट 466 पर्सेंट बढ़ा है। एलआईसी को पिछले साल की मार्च तिमाहरी में 2371.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बीमा कंपनी के शेयर गुरुवार को बीएसई में करीब 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 613.65 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।


हर शेयर पर 30% डिविडेंड देने का ऐलान

एलआईसी ने हर शेयर पर 30 पर्सेंट डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यानी, बीमा कंपनी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए हर शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड देगी। कंपनी डिविडेंड पेमेंट पर 1897 करोड़ रुपये खर्च करेगी। एलआईसी ने बताया है कि उसने मार्च 2023 तिमाही के दौरान अपने नॉन-पार्टिसिपेटिंग फंड से शेयरहोल्डर्स फंड में 7299 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। एलआईसी ने वित्त वर्ष 2022-23 की आखिरी तिमाही में 8428.5 करोड़ रुपये का नेट कमीशन कमाया है, यह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 5.4 पर्सेंट ज्यादा रहा है।

यह भी पढ़ें- अडानी एंटरप्राइजेज को फिर झटका, स्टॉक एक्सचेंज ने ASM फ्रेमवर्क में डाला, शेयर टूटे

1.31 लाख करोड़ रुपये रही नेट प्रीमियम इनकम

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!