मात्र 270 दिनों की FD पर धाकड़ ब्याज दे रहा है जिससे करोड़ों ग्राहक इस बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट करवा रहे हैं

 
fd

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: मात्र 270 दिनों की FD पर धाकड़ ब्याज दे रहा है जिससे करोड़ों ग्राहक इस बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट करवा रहे हैं देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक आईसीआईसआई बैंक (ICICI Bank) ने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने कहा कि नई ब्याज दरें शनिवार, 20 मई 2023 से लागू हो चुकी हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज में हुए बदलाव के बाद बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक की टर्म डिपॉजिट पर 4.75 फीसदी से 6.75 फीसदी तक ब्याज की पेशकश कर रहा है. एक साल से पंद्रह महीने में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर अब अधिकतम 7.25 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा.

7 दिनों से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर बैंक 4.75 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, 30 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर आईसीआईसीआई बैंक 5.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. बैंक 46 दिनों से 60 दिनों की डिपॉजिट पर 5.75 फीसदी की दर से इंटरेस्ट मिलेगा. 61 दिनों से 90 दिनों की डिपॉजिट पर 6.00 फीसदी की ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा है. 91 दिनों से 184 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब 6.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा और 185 दिनों से 270 दिनों में परिपक्व होने वाली डिपॉजिट पर 6.65 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

 

271 दिनों से एक वर्ष से कम समय में मैच्योर होने वाली बल्क डिपॉजिट पर बैंक 6.75 फीसदी की दर ब्याज की पेशकश कर रहा है और 1 वर्ष से 15 महीने में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर आईसीआईसीआई बैंक अब 7.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक अब 15 महीने से दो साल की जमा पर 7 फीसदी की ब्याज दर और दो साल एक दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 6.75 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान कई बार रेपो में इजाफा किया था. इसकी वजह से बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को आकर्षित बनाने के लिए ब्याज दरों में लगातार इजाफा किया था. इस वजह से बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की औसत ब्याज दर सात फीसदी पर पहुंच गई है. हालांकि, बल्क डिपॉजिट में बेहद कम लोग ही निवेश करते हैं. ज्यादातर लोग रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते हैं. आमतौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट को सुरक्षित माना जाता है. इसलिए लोग इसमें बड़े पैमाने पर निवेश करते हैं. 

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!