सरकार की नई स्कीम आपकी बेटी के लिए बड़ी खुशखबरी अब बेटियों को मिलेगा 65 लाख रुपए मिलेगे

 
ssy

SB News Digital Desk : अगर आपके घर बेटी जन्मी हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी हो सकती है। दरअसल बेटी के जन्म के बाद आपको उसके आने वाले फ्यूचर की काफी चिंता होगी। जैसे कि हायर एजुकेशन और शादी आदि करने के लिए पैसों की जरुरत होती है।

इसके लिए आपको फिकर करने की जरुरत नहीं है। क्यों कि सरकार आपकी बेटियां का ख्याल रखते हुए एक शानदार स्कीम का संचालन कर रही है। जिसके द्वारा आप एक छोटा सा निवेश करके उसके भविष्य को निश्चित कर सकते हैं।

इस स्कीम में मात्र 416 रुपये का निवेश करके बिटिया के नाम पर 65 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। सरकार की ये लॉन्ग टर्म स्कीम का नाम एसएसवाई है। जिसके काफी फायदे हैं। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।

 

सरकार के द्वारा चलाई जा रही एसएसवाई स्कीम लोगों के बीच में काफी पॉपुलर हैं। इसमें बेटी का खाता खुलवाने के लिए मात्र 250 रुपये की जरुरत होती है। वहीं अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। वहीं जब बेटी 21 साल की हो जाएगी तो उसे मैच्योरिटी पर पैसा मिलेगा। खाते से तब तक पैसा नहीं निकाल सकते हैं जब तक बेटिया 18 साल की नहीं हो जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

18 साल होने पर एसएसवाई खाते से 50 फीसदी पैसा निकाल सकते हैं। जिसका इस्तेमाल आप बेटी की हायर एजुकेशन के लिए कर सकते हैं और बाकी का पैसा 21 साल होने पर निकाल सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें इस सरकारी स्कीम में आप हर महीने 3,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। तो साल में आपके 36,000 रुपये हो जाएंगे। वहीं 14 साल के बाद 7.6 फीसदी की दर से ब्याज भी मिलता है।

इसके बाद आपके पास 9,11,574 रुपये की रकम जमा हो जाएगी। वहीं बेटी के 21 साल होने पर मैच्योरिटी पर 15,22,221 रुपये हो जाएगी। अगर आप एसएसवाई में रोज 416 रुपये की सेविंग कर निवेश करते हैं तो आपको सालाना 65 लाख रुपये मिल जाएंगे। इसमें टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!