Government Scheme: बेरोजगारों की हो गई मौज, सरकार दे रही 16 लाख रुपए, ऐसे करें आवेदन

SB News Digital Desk, नई दिल्लीः केंद्र सरकार की ओर से कमजोर लोगों के लिए अब कई ऐसे तरीके चलाए जा रहे हैं, जिससे जुड़कर आप मालामाल होने का सपना पूरा कर सकते हैं। सरकार की एर से एक नहीं बल्कि कई धाकड़ स्कीम्स चलाई जा रही हैं, जहां लोग मोटी रकम कमा सकते हैं। देश की बड़ी संस्थाओं में शामिल पोस्ट ऑफिस तो इन दिनों गदर मचा रही है, जो हर किसी के दिलों पर राज कर रही है।
पोस्ट ऑफिस की एक नहीं कई स्कीम ऐसी हैं, जो लोगों की पसंद बनी हुई हैं। अगर आपने यह मौका हाथ से निकाला तो फिर आपको पछताना पड़ सकता है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम रेकरिंग डिपोजिट पॉलिसी है, जिसमें आपको पहले अपना अकाउंट ओपन कराना होगा। इसमें मैच्योरिटी पर आपको इतना पैसा मिल जाएगा कि आपकी सब टेंशन खत्म हो जाएगी। इसलिए जरूरी है कि आप गदर स्कीम की डिटेल जान लें, जिससे कोई दिक्कत नहीं होगी।
जानिए इस स्कीम से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातें
पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट पॉलिसी (RD Deposit Policy) लोगों का दिल जीत रही है, जिसमें पहले आपको निवेश (Invest) करने की जरूरत होगी। इसमें आप मिनिमम 100 रुपये तक की राशि का प्रीमियम भर सकते हैं। इसमें 10 रुपये के गुणक में राशि का इजाफा किया जा सकात है। फिर मैच्योरिटी पर आपको एक मुश्त बंपर रकम (Bumper Money) मिल जाएगी, जिससे वह पैसा आप किसी भी काम में लगा सकते हैं।
इसके लिए आपको पहले किसी बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवाना होगा। इसमें छह महीने, 1 साल, 2 साल और 3 साल की अवधि का अवसर आपको मिल रहा है। अच्छी बात यह है कि रिकरिंग डिपॉजिट या आवर्ती जमा खातों में जमा धनराशि पर ब्याज की गणना हर तिमाही (वार्षिक दर पर) की जाने का काम किया जाता है। इसलिए आपकी जमाराशि पर जो भी ब्याज बनता है।
इसमें निवेशक हो हर तिमाही छोटी बचत की सभी योजनाओं के लिए ब्याज दर घोषित की जाती हैं। इसमें डाकघर की आरडी स्कीम पर 5.8 प्रतिशत का ब्याज तय किया जाता है।
मच्युरिटि के तौर पर मिलेंगे इतने रुपए
पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग स्कीम में निवेश (Invest In RD Scheme) करना जरूरी होगा। पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme) में यदि आप हर महीने 10 हजार रुपये का निवेश कर सकते हैं। यह रकम आप लगातार 10 साल तक निवेश (Investment) कर सकती है। 10 साल बाद आपको 5.8 प्रतिशत की दर से रिटर्न (Return) मिलेगा। इसमें मैच्योरिटी पर यह रकम 16 लाख रुपये से भी ज्यादा का फायदा मिल जाएगा।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!