Google Pay Loan: मोबाइल एप्प से 5 लाख तक का पर्सनल लोन ? इस ऐप के जरिए करें अप्लाई

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: Google Pay Loan: मोबाइल एप्प से 5 लाख तक का पर्सनल लोन ? इस ऐप के जरिए करें अप्लाई, बहुत सारे भारतीय कस्टमर Google Pay के माध्यम से online भुगतान करने लगे हैं. ऐसे में Google Pay जिसे GPay भी कहा जाता है के द्वारा समय-समय पर New Updates आते रहते हैं. जिससे ग्राहकों को नई सुविधाओं का लाभ मिल पाता है. हाल ही में Google Pay Company ने कुछ Finance Companies के साथ tie up किया है. जिसके माध्यम से आप को Google Pay App की सहायता से आसानी से Personal loan के लिए आवेदन कर सकते हैं. यदि आप भी ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे loan from home प्राप्त करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. जिसमें हम आपको Gpay Online loan लेने के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे.
UPI के माध्यम से भुगतान करना काफी आसान है. इस को आसान बनाने के लिए बहुत सारी third party कंपनी भी नागरिकों की सहायता कर रही है. इन्हीं कंपनियों में से एक बहुत ही मशहूर Google Pay App है. जिससे आप आसानी से play store की सहायता से download कर सकते हैं. लेकिन अब इस ऐप में और ज्यादा features add हो गए हैं. हाल ही में Gpay ने अपने मोबाइल एप्लीकेशन के अंदर Online Loan feature add किया है. जिससे ग्राहक आसानी से अपने बैंक खाते में लोन की रकम online ट्रांसफर करवा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी प्रकार की बैंक जाने की भी जरूरत नहीं. और दस्तावेज भी online upload किए जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google Pay खुद अपने ग्राहकों को लोन नहीं देता. बल्कि कुछ कंपनियां और बैंक जैसे HDFC, DMI and Federal Bank के माध्यम से ग्राहकों को लोन प्रदान किया जाता है. जिसमें आपको emi भी इन्हीं कंपनियों को चुकानी होती है.
अगर आप भी Gpay के माध्यम से Personal loan लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ पात्रता पूरी करनी होंगी. जो कि इस प्रकार हैं:
केवल वही ग्राहक गूगल pay के माध्यम से लोन ले सकते हैं जिनके मोबाइल फोन में इसका एप्लीकेशन डाउनलोड है और इसके अंतर्गत रजिस्टर्ड है.
यदि आप एक निश्चित समय तक Gpay के माध्यम से लेनदेन करते हैं और गूगल को यह भरोसा दिला देते हैं कि आप के पास आमदनी आती-जाती रहती है. ऐसी स्थिति में आपके लिए Loan का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.
इसके अतिरिक्त प्रत्येक बैंक द्वारा अलग-अलग पात्रता जारी की जाती है जो कि आपको लोन लेते समय बताई जाएंगी.
आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
आपका Cibil Score अच्छा होगा तभी आपको आसानी से लोन मिलेगा.
हालांकि आपको किसी प्रकार के दस्तावेज बैंक में जाकर या किसी कंपनी में जाकर जमा नहीं करना. लेकिन आपको इन दस्तावेजों के फोटो गूगल पर पर अपलोड करने होंगे. जो कि इस प्रकार है:
व्यक्ति का आधार कार्ड
पैन कार्ड
बैंक की डिटेल
सैलरी स्लिप
मोबाइल नंबर जो कि आधार कार्ड और Gpay से लिंक होना चाहिए.
अगर आपके Gpay को ओपन करने के बाद मोबाइल में personal loan का ऑप्शन आ रहा है तो आप लोन ले सकते हैं. कुछ कुछ ग्राहकों के मोबाइल फोन में अभी gpay personal loan active नहीं किया गया है. जबकि बहुत सारे यूजर्स को इस सुविधा का लाभ पहुंचाया जा रहा है.
सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Gpay App को ओपन कर ले.
इसके बाद आपको money के सेक्शन में loan पर क्लिक करना होगा.
अब यहां पर आपको विभिन्न बैंकों द्वारा लोन के ऑफर दिए जाएंगे. आप किसी एक बैंक के लोन के ऑफर पर क्लिक कर दें.
अब आपको यहां पर Gpay pre approval loan offer पर क्लिक करना होगा. जहां आपको अपने व्यक्तिगत जानकारियों जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर और व्यवसाय की जानकारी लिखनी होगी.
जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे आपके मोबाइल नंबर पर OTP मैसेज आएगा जिसे आप को इस ऐप के अंदर लिखना होगा.
इसके बाद आपको वेरीफिकेशन मिल जाने के बाद LOAN की राशि लिखनी है और उसे जमा करने के लिए EMI का चयन करना होगा
सभी संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन माध्यम से अपलोड कर दो
अंत में आप को बैंक द्वारा दिए गए सभी नियम और शर्तों को पढ़ना है और सबमिट पर क्लिक करना है
जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP मैसेज आएगा जिसे आप को इस एप्लीकेशन के अंदर लिखना है.
मैसेज लिख जाने के बाद आपका आवेदन जमा हो जाएगा. जिसकी राशि आपके संबंधित बैंक खाते में तुरंत ट्रांसफर कर दी जाएगी. आपको बता दें कि EMI के तौर पर आप का भुगतान बैंक द्वारा हर महीने खुद ही काट लिया जाएगा.
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!