SB News

सीनियर सिटीजन के लिए बड़ी खुशखबरी अब यह बैंक 500 दिन की FD पर दे रहा बंपर ब्याज

सीनियर सिटीजन के लिए बड़ी खुशखबरी अब 500 सिन की fd पर यह बैंक सीनियर सिटीजन को दे रही हैं तगड़ा ब्याज इस बैंक में आपको  8.35% की दर फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दे रहा हैं ये ब्याज दर 25 महीने से लेकर 37 महीने की अवधि वाले एफडी के लिए है जो बहुत फायदेमंद हैं...

 | 
न्यूज़

SB News Digital Desk: एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का दौर अब लगभग खत्म होने वाला है. कुछ बैंकों ने तो इन दरों में कटौती करनी शुरू भी कर दिया है. लेकिन, अभी भी कई बैंक ऐसे हैं, जो सीनियर सिटीजन को एफडी पर 8% से ज्यादा दर से ब्याज दे रहे हैं. आगे हम इन्ही बैंकों के एफडी की डिटेल्स दे रहे है. ये दरें 2 करोड़ रुपए से कम एफडी के लिए है.

सीनियर सिटीजन्स के लिए ये बैंक 8.35% की दर फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दे रहा है. ये ब्याज दर 25 महीने से लेकर 37 महीने की अवधि वाले एफडी के लिए है. हालांकि, 37 महीने की अवधि वाले एफडी के लिए ये बैंक 8.5% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है, जोकि फिलहाल एफडी स्कीम्स पर मिलने वाले सबसे ज्यादा ब्याज में से एक है.

 

WhatsApp Group Join Now

प्राइवेट सेक्टर का ये बैंक 33 महीने से लेकर 39 महीने तक की अवधि में मैच्योर होने वाले एफीड पर 8% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. 19 महीने में और 24 महीने मैच्योर होने वाली एफडी पर ये बैंक 8.25% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.

 

प्राइवेट सेक्टर का ये बैंक सीनियर सिटीज को FD पर 8% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. ये ब्याज दर 36 महीने से लेकर 60 महीनों की एफडी पर होगा. हालाकिं, 18 महीने से लेकर 24 महीने तक की एफडी पर ये बैंक 8.25% की दर से ब्याज ऑफर करता है.

 

ये बैंक सीनियर सिटीजन को 3 साल की एफडी पर 7.75% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. हालांकि, 500 दिन की एफडी पर ये बैंक सीनियर सिटीजन को 8.35% की दर पर ब्याज दर ञऑफर कर रहा है.

 

ये बैंक सीनियर सिटीजन को 751 दिन से लेकर 1,095 दिन की एफडी पर 7.75% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.


फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने वाले सीनियर सिटीजन को यह भी ध्यान देना होका कि उनके सभी एफडी पर मिलने वाला ब्याज अगर 50,000 रुपए से ज्यादा होता है तो बैंक की ओर से टीडीएस भी काटा जा सकता है. टीडीएस की ये दर 10% तय है. लेकिन, पैन कार्ड नहीं जमा करने की सूरत में टीडीएस दर बढ़कर 20% पर पहुंच सकती है. हालांकि, बैंक की ओर काटे गए इस टीडीएस को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) में क्लेम किया जा सकता है.