Gold Rates India: शादियों की सीजन से ठीक पहले सस्ता हो गया सोना, तुरंत खरीदकर बचाए पैसा

Today Gold Rate: शादियों की सीजन से ठीक पहले सोने के रेट में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. सोने की गिरती रेट को देखकर ग्राहकों के चहरे पर काफी मुस्कान देखने को मिल रही है. 
 
Gold Ka Rate

SB News Digital Desk, नई दिल्लीः शादियों की सीजन से ठीक पहले सोने के रेट में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. सोने की गिरती रेट को देखकर ग्राहकों के चहरे पर काफी मुस्कान देखने को मिल रही है. आप आराम से फायदा उठा सकते हैं। सोना इन दिनों अपने हाई लेवल रेट से करीब 1,400 रुपये सस्ते में बिक रहा है, जिसकी आप खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं।


Gold Rates India: शादियों की सीजन से ठीक पहले सस्ता हो गया सोना, तुरंत खरीदकर बचाए पैसा, अगर आपने अब सोना नहीं खरीदा तो फिर आपको पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं। जानकारों के अनुसार, आप जल्द ही सोना खरीदकर घर लाएं, फिर कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। एक बार फिर सोने के रेट में काफी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है।

बीते 24 घंटे में पीली धातु की कीमत में 120 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार सुबह 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 58,220 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 53,330 रुपये दर्ज की गई थी।

देश के इन बडे शहरों में सोने के रेट में दिखीं गिरावट
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में शनिवार सुबह 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 52,285 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 47,927 रुपये पर दर्ज की गई। इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 58,840 रुपये रहा है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 53,950 रुपये देखने को मिली।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 58,690 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 53,800 रुपये रही। देश की आर्थिक राजधानी , मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 58,690 रुपये दर्ज की गई, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 53,800 रुपये रही।

इस राज्य में हुई सोने की कीमत में बढ़ोतरी 

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की तरह, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 58,690 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत आज 53,800 रुपये रही। बीते 24 घंटे में रेट में 270 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

एक मिस्स्ड कॉल से मिल रही सोने के रेट की जानकारी 
भारतीय सर्राफा बाजार में आप 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। इसके कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स की जानकारी आपको दे दी जाएगी। इसलिए जरूरी है कि आप खरीदारी से पहले सोने का रेट घर बैठे ही जान लें।

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!