Gold Rate Update: सोने की रेट में हो गई 1234 रूपए की गिरावट, खरीदने से पहले जांच ले रेट
Gold Prices: सोने की रेट में बढ़त तो लगातार जारी है इसी बीच सोने की रेट को लेकर बड़ा अपडेट निकलकर सामने आया है जहाँ पर सोने की रेट में आल टाइम हाई रेट में करीबन 1234 रूपए की गिरावट देखी गई है.

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: सोने-चांदी के भाव एक बार फिर आसमान छूने लगे हैं। गुरुवार को एमसीएक्स पर सोना एक नए ऑल टाइम हाई 61914 रुपये प्रति 10 ग्राम को छूकर लौटा है। जबकि, सर्राफा बाजारों में 60505 रुपये पर बंद हुआ, जो अपने ऑल टाइम हाई 61739 रुपये से अभी 1234 रुपये सस्ता है।
चांदी की बात करें तो एमसीएक्स पर यह 73392 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। जबकि, सर्राफा बाजारों में 72855 रुपये पर। मार्केट के जानकारों के मुताबिक सोना इस साल के अंत तक एक नया रिकॉर्ड स्थापित करेगा।
चार दिन से उछल रहे सोना-चांदी: सर्राफा बाजारों में दिवाली के बाद से ही सोना-चांदी के रेट उछल रहे हैं। आईबीजेए पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 13 नवंबर को 24 कैरेट सोना 59918 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला और शाम को 59678 रुपये पर बंद हुआ।
इसी तरह चांदी 69400 रुपये प्रति किलो के भाव खुली और इसी रेट पर बंद हुई। गुरुवार को सोना 60505 और चांदी 72855 पर बंद हुई। इस लिहाज से देखें तो केवल चार दिन में सोना 613 रुपये महंगा हुआ और चांदी 3455 रुपये उछली।
सोना 63000 और चांदी 75000 पर जाएगी:
इस साल के अंत तक सोने-चांदी के भाव में बड़ी बढ़त देखने को मिल सकती है। केडिया एडवाइजरी के प्रेसीडेंट अजय केडिया के मुताबिक सोना साल के अंत तक पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 63000 पर पहुंच सकता है, जबकि, चांदी 75000 का स्तर छू सकती है।
क्यों बढ़ रहे सोने-चांदी के दाम:
केडिया के मुताबिक डॉलर में कमजोरी, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट, भू-राजनीतिक संघर्ष, ब्याज दरों की वृद्धि पर रोक, दुनिया भर के सेंट्रल बैंकों और आम लोंगो द्वारा खरीदारी जैसे पांच कारण सोने के रेट को बढ़ने में सहायता कर रहे हैं। दूसरी ओर भारत में 35 लाख शादियां सोने-चांदी की चमक बढ़ाने के लिए काफी हैं।