Gold Ka Rate: आज कई महीनो बाद फिर सस्ता मिल रहा सोना, मात्र 40 हजार से भी कम में खरीदे 1 तोला सोना

Gold Ka Rate: आज कई महीनो बाद फिर सस्ता मिल रहा सोना, मात्र 40 हजार...
Gold Ka Rate: आज कई महीनो बाद फिर सस्ता मिल रहा सोना, मात्र 40 हजार से भी कम में खरीदे 1 तोला सोना

Gold Ka Rate: आज कई महीनो बाद फिर सस्ता मिल रहा सोना, मात्र 40 हजार से भी कम में खरीदे 1 तोला सोना, आपने अब भी सोना नहीं खरीदा तो फिर जिंदगी भर माथे पर हाथ रखकर पछतावा करना होगा। इसकी वजह कि सोना इन दिनों अपने उच्चतम स्तर से करीब 2,100 रुपये सस्ते में बिक रहा है, जिसकी खरीदारी कर आप पैसों की बचत कर सकते हैं।

मार्केट में आज सोने के रेट में मामूल तेजी जरूर देखी गई, लेकिन शादी-ब्याह वाले लोगों ने खरीदारी को बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

जानकारों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोने के रेट काफी बढ़ सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सोना बढ़कर एकबार फिर 58000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 67000 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किया गया है।

जानिए सर्राफा बाजार के अनुसार सोने के रेट

भारतीय सर्राफा बाजार में आप कैरेट के हिसाब से सोना का रेट जल्द जानकर पैसों की बचत कर सकते हैं। भारतीय बाजार में आप खरीदारी से पहले कैरेट का फार्मूला जान लें, नहीं तो आपको ठगी का शिकार होना पड़ सकता है। बाजार में 24 कैरेट सोना महंगा होकर 57772 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।

इसके साथ ही 23 कैरेट वाला सोना 57541 रुपये प्रति 10 ग्राम देखने को मिला। 22 कैरेट वाला गोल्ड 52919 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। मार्केट में 18 कैरेट वाला गोल्ड 43329 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखने को मिला। इसके साथ ही 14 कैरेट वाला सोना लगभग 33797 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड करता दिखाई दिया। रहा है।

देश के विभिन्न शहरों के भाव जानिए

आप सोना खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो फिर आपको पहले देश के बड़े शहरों में सोने का ताजा रेट जानना जरूरी होगा। देश की राजधानी दिल्ल में 22 कैरेट गोल्ड का रेट 53300 रुपये, जबकि 24 कैरेट वाला सोना 58130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया जा रहा। आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 कैरेट वाला गोल्ड 53150 रुपये, जबकि 24 कैरेट वाला सोना 57980 रुपये पर दर्ज किया जा रहा है।

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता 22 कैरेट वाला गोल्ड 53150 रुपये, जबकि 24 कैरेट वाला सोना 57980 प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 22 कैरेट वाला गोल्ड 53900, जबकि 24 कैरेट वाला सोना 58800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है।

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!