Gold Silver Price Today: सोने के भाव ने चुराया महिलाओं का चैन, फिर हुआ जबरदस्त तरीके से महंगा
Gold Rate Hike: सोने की कीमते पिछले कुछ दिनों से स्थिर नहीं चल रही है. मार्केट खुलने के बाद 24 कैरेट वाला सोना 59370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जानिए किस तरह सोने के बढ़ते भावों ने महिलाओं का चैन चुरा लिया है.

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले सप्ताह चमक बनी रही और इस सप्ताह की शुरूआत भी चमक के साथ हुई. सोमवार को भी सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. बाजार खुलते ही सोने की कीमत 120 रुपये और चांदी के दाम 200 रुपये बढ़ गए. इसके बाद 22 कैरेट वाले सोने का भाव बढ़कर 54,423 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड का दाम 59,370 रुपये हो गया.
वहीं चांदी की कीमत भारतीय बाजार में 72,320 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.21 प्रतिशत यानी 125 रुपये की बढ़त के साथ 59,118 रुपये पर ट्रेंड करने लगी. जबकि चांदी की कीमत 0.29 फीसदी यानी 210 रुपये के इजाफे के बाद 72,364 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई.
देश के प्रमुख चार महानगरों में सोने-चांदी के दाम
राजधानी दिल्ली में भी सर्राफा बाजार में तेजी बनी हुई है. इसके बाद सोमवार को यहां सोना (22 कैरेट) 54,212 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,140 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी के दाम बढ़त के बाद 72,070 रुपये प्रति किग्रा हो गए हैं. उधर मुंबई में भी दोनों धातुओं के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहां 22 कैरेट वाला सोना 54,303 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,240 रुपये हो गया है.
मायानगरी में चांदी का भाव 72,200 रुपये चल रहा है. कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 54,230 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,160 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. वहीं चांदी के रेट यहां 72,100 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं. चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 54,459 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,410 रुपये में मिल रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 72,410 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. कल दोपहर मार्केट बंद होते वक्त 24 कैरेट सोने का रेट 61,190.00 रूपए था.
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!