Gold Price Update: सोने के भाव मे भारी गिरावट जाने आज का ताजा भाव

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: Gold Price Update: सोने के भाव मे भारी गिरावट जाने आज का ताजा भाव अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो फिर देर बिल्कुल ना करें, क्योंकि इन दिनों कीमत में काफी उतार दखने को मिल रहा है। सोना अब हाई लेवल रेट से करीब 900 रुपय सस्ते में बिक रहा है, जबकि चांदी भी सस्ते में दर्ज की जा रही है। सोना खरीदने के मौके बार-बार नहीं आते हैं।
वैसे भी अब मार्केट में सोना ग्राहकों की काफी भीड़ देखी जा रही है, जिसकी वजह शादियों का सीजन बनी हुई है। जानकारों के अनुसार, आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर अफसोस करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो फिर महंगाई का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आने वाले दिनों में इसके रेट काफी बढ़ सकते हैं। कारोबार सप्ताह के तीसरे दिन यानि बुधवार सोने के रेट में बढ़ोतरी हुई। सोना 362 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बढ़ गया।
सोना महंगा होकर 60704 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिकता नजर आया। बीते कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 487 रुपये कम होकर 60342 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया था। इसके साथ ही चांदी के भाव में भी मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। चांदी 619 रुपये की दर से महंगा होकर 71337 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किया गया। बीते कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी 1803 रुपये कम होकर 70718 रुपये प्रति किलो पर बिकता नजर आया था।
देश के सर्राफा बाजार में आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर टेंशन ना लें बस पहलले कैरेट का हिसाब समझ लें। मार्के में कैरेट के आधार पर रेट लिस्ट किए जाते हैं। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार आज 24 कैरेट सोना बढ़कर 60704 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
इसके साथ ही 23 कैरेट वाला गोल्ड 60461 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिकता नजर आया। 22 कैरेट वाला गोल्ड 55605 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। मार्केट में 18 कैरेट वाला गोल्ड 45528 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। इसके अलावा 14 कैरेट वाला सोना लगभग 35512 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!