Gold Price Today: शहनाई के सीजन में सस्ता हो गया सोना, 22 से 24 कैरेट की कीमत सुनकर दौड़े लोग ​​​​​​​

 
गोल्ड

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: Gold Price Today: शहनाई के सीजन में सस्ता हो गया सोना, 22 से 24 कैरेट की कीमत सुनकर दौड़े लोग शादियों के सीजन में इन दिनों सर्राफा बाजार जगमग दिख रही हैं, जिसकी वजह ग्राहकों की बढ़ती संख्या के साथ बिक्री की रफ्तार है। शादी वाले परिवार ज्वेलरी की खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं। अगर आपके घर परिवार में किसी की शादी है तो फिर यह खबर बड़े ही काम की साबित होने जा रही है।

आप जल्द ही सोना खरीदकर अब पैसों की बचत कर सकते हैं। यहां सोना अपने हाई लेवल रेट से काफी सस्ता बिक रहा है, जिसके चलते लोगों की भीड़ बाजार में साफी देखी जा रही है। बढ़ती डिमांड के बीच आप भी जल्द खरीदारी कर सकते हैं।

सर्राफा जानकारों के अनुसार, आपने सोना अब नहीं खरीदारी तो फिर कीमत में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है। मार्केट में सोने के रेट में 24 कैरेट/22 कैरेट (10 ग्राम) की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में दाम 550 रुपये बढ़ गए। देशभर में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 60,830 रुपये रहा।


इन शहरों में तुरंत जानिए 22 से 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट

देश की राजधानी दिल्ली 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 61,560 रुपये, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का रेट 56,440 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 61,410 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का रेट 56,290 रुपये दर्ज किया गया।

आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 61,410 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 56,290 रुपये दर्ज किया गया। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 52,285 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 47,927 रुपये दर्ज किया गया।

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आज पीली धातु के दाम में 10 रुपये (प्रति 10 ग्राम) की गिरावट दर्ज की गई। यहां 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 61,410 रुपये, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 56,290 रुपये दर्ज किया गया।

खरीदारी करने से पहले आप अपने शहर में सोना का रेट जान ले, जिससे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल करने की जरूरत होगी। कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएगी। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

 

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!