Gold Price :आज सोना हुआ सबसे सस्ता , 24 कैरट का भाव जानकर हो जाओगे हेरान , जाने आज का भाव

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: आज सोना हुआ सबसे सस्ता , 24 कैरट का भाव जानकर हो जाओगे हेरान, आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 56,830 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 59,670 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं।
राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में कल यानी मंगलवार को 22 कैरेट सोना 57,130 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, जबकि 24 कैरेट सोना कल 59,990 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. सोने के दाम में बढ़त देखने को मिली है।
रायपुर शहर का आज का भाव
22 कैरेट सोने का भाव- 56,830 (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट सोने का भाव- 59,670 (प्रति 10 ग्राम)
बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी कि तो जो चांदी भोपाल और रायपुर के सराफा बाजार में मंगलवार को 78,600 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, जबकि आज 78,000 के दाम पर ही बिकेगी.
अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा.
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!