Noida के इन इलाको में फ्लैट बहुत ही सस्ता मिलता हैं मिडिल क्लास के लिए बेस्ट जगह
अगर आप दिल्ली में हो और आपको रहने के लिए अच्छा खासा फ्लैट की जरूरत है तो आपको दिल्ली एनसीआर में फ्लैट मिलना बहुत ही मुश्किल होगा लोग एनसीआर में फ्लैट लेने के लिए अपने दोस्तों से सहायता मांगते हैं लेकिन एनसीआर में फ्लैट मिलना बहुत ही मुश्किल है इसलिए उनके दोस्त कोई मदद नहीं कर पाते दिल्ली एनसीआर में फ्लैट लेने के लिए लोगों की भीड़ इकट्टा हो गई है...

SB News Digital Desk: यहां अगर आपको कोई कमरा मिल भी जाएगा, तो उसका रेंट ही 10 से 12 हजार के बीच में होता है। ऐसे हालात में कम सैलरी वाले लोग कहां जाएं? अगर आपके लिए यह शहर नया है, फिर तो यहां खाली कमरा ढूंढना और भी ज्यादा मुश्किल है। इसलिए आज हम आपको नोएडा में ऐसे सेक्टर के बारे में बताने वाले हैं, जहां आपको 5000 से लेकर 6000 की रेंज में सस्ते कमरे रेंट पर मिल जाएंगे।
अगर आप नोएडा में सस्ते कमरे ढूंढ रहे हैं, तो नोएडा सेक्टर 59 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां आपको 4000 तक की रेंज में भी 1RK रेंट पर मिल जाएगा। इसके लिए आपको ममुरा मार्केट के अंदर जाना होगा। ममुरा मार्केट, नोएडा सेक्टर 59- मेट्रो स्टेशन से उतरते ही शुरू हो जाती है।
यहां आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि मेट्रो स्टेशन के पास कमरा न लें। क्योंकि मेट्रो स्टेशन के नजदीक कमरों का रेंट 7 से 8 हजार तक की रेंज में हैं। इसलिए आप मार्केट के अंदर गलियों में जाकर कमरा सर्च कर सकते हैं। यहां सस्ते में आपको 4000-5000 के कमरे आसानी से मिल जाएंगे।
छलेरा गांव में भी आपको 5000 से 6000 तक के सस्ते कमरे मिल जाएंगे। गांव शब्द सुनकर आपको लग रहा होगा कि यह रहने लायक जगह नहीं होगी। लेकिन ऐसा नहीं है, यह बस कहने के लिए गांव है। इस जगह पर आपको हर सुविधा मिलेगी। साथ ही, मेट्रो तक जाने के लिए आपको बस 10 रुपये का ऑटो भी मिल जाएगा। छलेरा गांव से आपको बोटैनिकल गार्डन ( Botanical Garden Metro Station) नजदीक पड़ेगा, यह बस 10 मिनट की दूरी पर है।
नोएडा सेक्टर 52 भी रहने के लिए सबसे सस्ती जगह है। ऑफिस जाने वाले लोगों की भारी भीड़ इस सेक्टर में रहती है। यहां भी आपको 5 से 7 हजार की रेंज के कमरे मिल जाएंगे, लेकिन इसके लिए आपको काफी सर्च करना होगा। इस जगह पर रहने की एक खास बात यह है कि आपको ऑटो का खर्चा नहीं लगेगा। आप मेट्रो के नजदीक पड़ने वाली जगहों पर ही कमरे रेंट पर ले सकते हैं।