FD Interest Rates : इन 5 बैंकों मे fd का पैसा हो रहा तीन गुना ज्यादा जाने डिटेल

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: FD Interest Rates : इन 5 बैंकों मे fd का पैसा हो रहा तीन गुना ज्यादा जाने डिटेल देश में दिग्गज सरकारी और प्राइवेट बैंक की तुलना में स्मॉल फाइनेंस बैंक फिक्स्ड डिपॉडिट पर ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं. हम आपको उन 5 बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो 1-2 साल की एफडी पर ही 9 फीसदी तक इंटरेस्ट दे रहे हैं.
यह बैंक 1-2 साल की अवधि की एफडी पर सामान्य निवेशकों को 7.35% से 8.75% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.85% से 9.25% तक उच्चतम ब्याज दे रहा है. 501 दिन की विशेष अवधि पर इंटरेस्ट रेट 8.75% और 9.25% है.
एफडी पर आम नागरिकों को 6.85% से 8.50% और वरिष्ठ नागरिकों 7.35% से 9% तक ब्याज दे रहा है. ये इंटरेस्ट रेट 5 मई, 2023 से लागू हैं.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में अगर आप एफडी कराते हैं तो यहां आप 8.75 फीसदी तक ब्याज प्राप्त कर सकते हैं. 1-2 साल की FD पर आम नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 6.50% से 8.25% के बीच है. वहीं, वरिष्ठ नागरिक 0.50% का अतिरिक्त ब्याज पाने के हकदार होंगे.
1 साल से पहले लेकिन 6 महीने के बाद फिक्सड डिपॉजिट बंद करने पर पोस्ट ऑफिस सेविंग Utkarsh Small Finance Bank में 1-2 साल की अवधि की एफडी पर आम जनता को 7.75% ब्याज और वरिष्ठ नागरिकों को 8.50% ब्याज मिल रहा है. ब्याज की ये दरें 27 फरवरी 2023 से लागू हैं.
1-2 साल की अवधि की एफडी पर आम जनता को 7.75% से 8.20% तक ब्याज ऑफर कर रहा है. वरिष्ठ नागरिकों 0.50% एक्स्ट्रा इंटरेस्ट मिल रहा है. यह ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 11 अप्रैल 2023 के लिए लागू है.
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!