Electric Items Price Fall: गर्मी से ठीक पहले AC व फ्रीज़ की कीमतों में भारी गिरावट, ग्राहकों में खुशी की लहर

Electric Items Price Fall: गर्मी से ठीक पहले AC व फ्रीज़ की कीमतों में भारी...
 
Electric Items Price Fall: गर्मी से ठीक पहले AC व फ्रीज़ की कीमतों में भारी गिरावट, ग्राहकों में खुशी की लहर

Electric Items Price Fall: गर्मी से ठीक पहले AC व फ्रीज़ की कीमतों में भारी गिरावट, ग्राहकों में खुशी की लहर, गर्मी के मौसम में अमूमन ये देखा जाता है कि इलैक्ट्रिक गेजेट्स की  कीमतों में भारी बढ़ोतरी होती है लेकिन इस बार कीमतों में गिरावट दर्ज कि गई है. मिली जानकारी के मुताबित इन सभी इलेक्ट्रिक सामानों की कीमतों में 4000 रुपए तक की गिरावट दर्ज कि गई है वहीं इसका कारण ढुलाई में कम लागत और स्टॉक खाली करने का बताया गया है. 

एक निर्माता कंपनी के सीनियर अधिकारी के मुताबिक, 2020 और 2021 में स्मार्टफोन की मांग तेजी से बढ़ी थी। मोबाइल फोन कंपनियां पिछले साल मांग का ठीक से अनुमान नहीं लगा सकीं और इसलिए इस समय काफी सामान बिक्री के लिए पड़े हैं। 

जनवरी तक महंगे थे सभी सामान
बढ़ती लागत के कारण इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां साल में दो-तीन बार कीमतों में करीब चार फीसदी तक बढ़ोतरी करती हैं। इस साल जनवरी तक स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की कीमतें कोरोना पूर्व की तुलना में औसतन 18-25% अधिक थीं।

यह है कीमतों के घटने का सटीक कारण
एल्युमीनियम, स्टील व पॉलिथीन सस्ते: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी में एल्युमीनियम की कीमतों में सालाना आधार पर 16.30 फीसदी, स्टील में 1.3 फीसदी और हाई-डेंसिटी पॉलिथीन में 7 फीसदी की गिरावट आई है।

माल ढुलाई की कीमतों में भी गिरावट आई है। वैश्विक मांग में गिरावट से सेमीकंडक्टर चिप की कीमतें पिछले साल से गिर रही हैं। कोरोना महामारी के समय की तुलना में यह दस गुना से भी कम हो गई हैं।

स्मार्टफोन की कीमतों में दर्ज हुई गिरावट

कुछ कंपनियां स्मार्टफोन के मॉडल 5 से 15 फीसदी सस्ते में बेच रही हैं। इस आधार पर 20,000 रुपये के फोन पर तीन हजार रुपये की छूट मिल रही है। फिर भी मांग में कमी है।

फ्रिज भी हुए इतने सस्ते

एलजी, सैमसंग व हायर जैसी रेफ्रिजरेटर कंपनियों ने लोकप्रिय मॉडलों की कीमतों में 4,000 रुपये तक की कमी की है। एक लाख वाले फ्रिज की कीमत 7 हजार रुपये तक घटी। 

टाटा की वोल्टास ने पिछले महीने विश्लेषकों को बताया था, एयर कंडीशनर उद्योग मांग बढ़ाने के लिए कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं कर रहा है।

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!