Earn Online Game: ऑनलाइन गेम खेलकर हर साल लाखों रुपए कमा रही ये महिला…

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: Earn Online Game: ऑनलाइन गेम खेलकर हर साल लाखों रुपए कमा रही ये महिला… अगर आप भी ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं तो यह आपके लिए कमाई का जरिया बन सकता है। जी हां, दिन प्रतिदिन बढ़ती डिजिटल दुनिया में सब कुछ आसानी से संभव है। आज हम आपको एक ऐसी शख्सियत से मिलवाएंगे, जो ऑनलाइन गेम खेलकर हर साल लाखों रुपए कमा रही है। जम्मू निवासी 44 वर्षीय रितु स्लाठिया ने कोरोना काल में 2020 में ऑनलाइन गेम खेलना शुरू किया था। वर्चुअल दुनिया से उनका परिचय उनके बेटे ने करवाया था।
ऑनलाइन गेम खेलकर रितु सालाना 1.5 लाख रुपए कमा रही हैं। आज यह उनकी कमाई का जरिया बन गया है। ‘गेमिंग कम्युनिटी’ में ‘ब्लैकबर्ड’ के नाम से पहचान बना चुकीं स्लाथिया के गेमिंग प्लेटफॉर्म ‘रूटर’ पर चार लाख फॉलोअर्स हैं। रितु को बचपन से ही वीडियो गेम खेलने का शौक था। लेकिन अब उन्होंने इसे गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है और यही उनकी कमाई का जरिया बन गया है।
बातचीत के दौरान रितु कहती हैं, ‘मैं ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं हूं, मैंने सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की है। मुझे खेल खेलने पसंद हैं। मैं शुरू से ही अपने लिए कमाना चाहता था। जब मेरे बेटे ने मुझे ऑनलाइन गेम्स के बारे में बताया तो मैंने उन्हें खेलना शुरू किया। अब मैं खेलने के साथ-साथ अपने लिए कमा रहा हूं। स्लाथिया ने गेमिंग से संबंधित गतिविधियों के लिए जम्मू के नेत्रिकोटी इलाके में अपने घर में एक कमरा समर्पित किया है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने ‘कैंडी क्रश’ खेलना शुरू किया। धीरे-धीरे उसने ‘बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया’ खेलना शुरू किया। रितु ने कहा कि ‘साझेदारों’ के कहने पर उन्होंने सारे खेल खेलने की कोशिश की। स्लाथिया ने कहा, ‘लगातार गेम खेलने से मुझे पता चला कि उन्हें कैसे खेलना है। मैं कोई भी खेल खेल सकता हूं। उन्होंने कहा कि उनके ‘पार्टनर’ उन्हें ‘मुमा’ कहते हैं। इनमें से अधिकतर ‘भागीदार’ बच्चे हैं।
स्लाथिया ने यूट्यूब पर अपना खुद का गेमिंग चैनल भी शुरू किया है। उन्होंने कहा कि इस सब में उनके परिवार ने उनका साथ दिया है। बेटे गौरव सिंह ने कहा, ‘हमने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें लोगों का इतना प्यार मिलेगा।’ अपने काम को मैनेज करके, स्लाथिया गेम खेलने के लिए हर दिन तीन से चार घंटे निकालती हैं और सालाना 1.5 लाख रुपये तक कमा रही हैं।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!