Business Idea : 70 हजार लगाकर घर में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 50 हजार की कमाई

 
बुसिनीस

SB News Digital Desk : अगर आप भी अपनी नौकरी से बोर हो गए हैं और कुछ नया करने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया दे रहे हैं. यह बेहद ही खास बिजनेस है, जिसे शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. आजकल इस बिजनेस का बाजार(business market) में भारी डिमांड है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस के बारे में. ये बेहद कम पूंजी में शुरू करने वाला एक बेहतरीन बिजनेस है.


मार्केट में इन दिनों अलग-अलग प्रिंट के टी-शर्ट की बाजार (T-shirt market) में जोरदार डिमांड है. इस बिजनेस में काफी संभावनाएं हैं और इसकी खास बात यह है कि इसे बहुत कम पूंजी में और घर से भी शुरू किया जा सकता है. लगभग 70 हजार रुपये के निवेश से घर में आप यह काम शुरू कर सकते हैं, जिससे आप 30 से 40 हजार रुपये हर महीने आसानी से कमा सकते हैं. वहीं अगर आपके पास कंप्यूटर है तो यह बिजनेस शुरू करने की लागत और कम हो जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कपड़ों की एक सामान्‍य प्रिंटिंग मशीन 50 हजार रुपये में भी आ जाती है और इससे काम शुरू किया जा सकता है. उनके अनुसार, प्रिंटिंग के लिए ली जाने वाली सामान्‍य क्‍वालिटी की एक व्‍हाइट टी-शर्ट की कीमत लगभग 120 रुपये और उसकी प्रिंटिंग कॉस्‍ट 1 रुपये से लेकर 10 रुपये के बीच आती है. जबकि आप उसे कम से कम 200 से 250 रुपये में बेच सकते हैं. ऐसे में एक टी-शर्ट पर कम से कम 50 फीसदी तक का मुनाफा कमाया जा सकता है.

 

आप अपने प्रोडक्ट को ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म पर भी बेच सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म का सहारा ले सकते हैं. बस आपको अपना एक ब्रांड बनाकर या तो खुद या फिर किसी ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म के जरिए इसे बेचना होगा. जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ेगा, वैसे-वैसे आप अपने बिजनेस के दायरे को बढ़ा सकते हैं. बिजनेस बढ़ने के साथ ही आप अधिक महंगी मशीन का यूज कर सकते हैं, जो बेहतर क्‍वालिटी वाली अधिक संख्‍या में टी-शर्ट की प्रिंटिंग कर सकती हो.

 

टी-शर्ट प्रिंटिंग के लिए जरूरी चीजों में कुछ प्रिंटर, हीट प्रेस, कंप्‍यूटर, कागज व रॉ-मटीरियल्‍स के रूप में टी-शर्ट की जरूरत है. हां, थोड़े बड़े स्‍तर पर काम करने के लिए आप 2 लाख से लेकर 5-6 लाख रुपये तक निवेश कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!