BOB Perosanl Loan 2023 : बैंक ऑफ़ बडौदा से 2 लाख तक का पर्सनल लोन ले, ऐसे आवेदन करें

SB News Digital Desk, नई दिल्ली : BOB Perosanl Loan 2023 : बैंक ऑफ़ बडौदा से 2 लाख तक का पर्सनल लोन ले, ऐसे आवेदन करें, हेलो दोस्तो आपका एक बार फिर से तह दिल से वेलकम हमारी वेबसाइट Rajasthanhelp.com में जहाँ आपको बैंकिंग ,aeps, योजना, csc से रिलेटेड नई नई जानकारी मिलती रहती है आज हम बात करेंगे BOB World loan kaise le , दोस्तो आपने सुना होगा कि बैंक ऑफ बड़ौदा से 50000 तक लोन लिया जा सकता है बगैर बैंक गए हुवे उसी की हम आज चर्चा करेंगे।
बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेना है कैसे ले?: भाइयो आज के टाइम हर किसी को पैसे की जरूरत होती है क्यों कि आजकल खर्चा बहुत बढ़ गया है और इनकम कम हो रही है इसलिए आम आदमी के पास 2 ही ऑप्शन होते है या तो वो अपने जान पहचान वाले से उधार ले 2 से 5 % ब्याज पर या फिर बैंक से लोन ले सकता है 1 से 2 % में । आप भी कम ब्याज दर में BOB World perosanl loan apply करना चाहते है तो पोस्ट को पूरा पढ़े और पोस्ट अछि लगे तो लोगो को शेयर भी करे ताकि उनको भी इस का फायदा मिल सके।
आज के समय में पर्सनल लोन बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है | अगर आप कही लोन लेने जाते हो तो आपसे बहुत सारी फोर्मेलिटिस करने के लिए कहा जाता है | आज के डिजिटल युग मे डिजिटल लोन बहुत चल रहा है। एक विश्वसनीय बैंक (बैंक ऑफ़ बडौदा) आपको बिना किसी पेपर वर्क के एक अच्छा खासा पर्सनल लोन देता है जिससे आप अपनी जरुरतो को पूरा कर सकते है | आपको हम बताने वाले है की बैंक ऑफ़ बडौदा की तरफ से मिलने वाले लोन को कैसे चुकाना है, इसका लोन इंटरेस्ट कितना है, तथा आपको कितना लोन अमाउंट मिलेगा |
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने कस्टमर्स के लिए एक डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसका नाम BOB World है। यह मोबाइल बैंकिंग ऐप कई ऐसी सुविधाएं प्रदान करता है, जिससे आप मात्र कुछ ही प्रोसेस को करने के बाद तमाम बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे,जैसे Money Transfer, Bank Statements, Account Balance चेक करना और तमाम ऐसी सेवाएं जो Internet Banking में ही मिलती थी। इस Mobile Banking Service के माध्यम से मिल जाती है।
अगर आप Android मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें।
अगर आप iOS मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें।
ऐप इंस्टॉल करते समय आपसे लोकेशन, फोन और एसएमएस की परमिशन मांगेगा जिसे देना है।
अपनी पसंद की भाषा का चयन करके लॉगिन पर क्लिक करिये और बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दें जिस पर ओटीपी आएगी और उसको डालिए।
बैंक ऑफ़ बडौदा में आपको एक प्री-एप्रूव्ड लोन भी मिलता है जिसे आप 5 सेकंड में ही अपने खाते में ट्रान्सफर कर सकते है |
बैंक ऑफ़ बडौदा से लोन लेने के लिए आपको अपने बैंक की ब्रांच में नही जाना पड़ता क्यूंकि बडौदा का प्री-एप्रूव्ड लोन आपको बीओबी बैंक के मोबाइल बैंकिंग अप्प BOB World के माध्यम से मिल जाता है |
यहाँ पर आपको बैंक ऑफ़ बडौदा के अन्दर लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेजो की आवशयकता होती है |
बडौदा बैंक के माध्यम से 15 लाख तक का पर्सनल लोन आप ले सकते है |
यह एक सरकारी बैंक है इसलिए इसकी ब्याज दर बहुत कम है |
आपको इससे मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए आपको काफी समय मिलता है जो की 48 से 60 माह तक है |
पैन कार्ड
आधार कार्ड
एम्प्लोय आईडी
मोबाइल नंबर
Gmail id
सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ोदा की BOB World app download करे।
खाताधारक को मोबाइल से registered करना होगा।
Registered के दौरान 4 अंक कोड को अपने पास save करे।
4 अंक कोड के थ्रू apps को लॉगिन करे है।
लॉगिन के बाद dashboard में जाना है।
Dashboard में digital Loan पे क्लिक करे है।
डिजिटल लोन में pre-Approved micro personal loan पे क्लिक करे।
फिर loan amount ओर month select करे।
Apply करने के बाद document process करे।
Last में सब कुछ होने के बाद आपके खाते में amount दाल दिया जाएगा।
Bank of baroda में ₹50000 के लोन पर आपको interest भी देना होगा हर बैंक का interest Rate अलग अलग होता है ,bank of baroda 16 % का interest लेगा लेकिन ये चेंज भी हो सकता कम और ज्यादा भी हो सकता ,जब आप loan लेते हो तो तब ये आपको interest rate दिखाता है वही आपका interest rate होगा।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!