कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई हैं , अब वेतन मे होगी बढ़ोतरी ,अब अवकाश का भी मिलेगा लाभ,

SB News Digital Desk, नई दिल्ली:कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई हैं , अब वेतन मे होगी बढ़ोतरी ,अब अवकाश का भी मिलेगा लाभ,कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। एक बार फिर से उनके वेतन में बड़ी वृद्धि देखी गई है। इसके लिए नए वेतन समझौते पर मुहर लगी है। नए वेतन समझौते के तहत कर्मचारियों के वेतन में 10000 से 32000 तक की वृद्धि देखी जाएगी। वही बैठक में आम सहमति के बाद एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
कोयला कर्मचारियों के वेतन में ₹10000 से 32000 तक की वृद्धि देखी जाएगी। जून में नए वेतन समझौते के अनुसार नया वेतनमान बनेगा। जिसका भुगतान कोयला कर्मचारियों को जुलाई महीने में किया जाएगा। इसकी जानकारी मजदूर संघ के नेताओं द्वारा दी गई है।
इससे पहले कोल इंडिया की शुक्रवार की बैठक में कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई थी। जिनमें उनके भत्ते पर 25% की सहमति बनी थी। अंडर ग्राउंड भत्ते पर 25% वृद्धि की गई है। साथ ही स्पेशल भत्ते पर 4% से बढ़ाकर इसे 5% किया गया। हाउस रेंट अलाउंस को 25% वृद्धि देते हुए वर्तमान दर 2% से बढ़ाकर 2.5% बढ़ाने पर सहमति बनी है। साथ ही छुट्टी जमा करने के लिए डेढ़ सौ दिन पर भी सहमति बनी है।
धुलाई और नर्सिंग भत्ते सहित सभी भत्तों में 25% की वृद्धि की उम्मीद है। भूमिगत भत्ता 1 जुलाई, 2021 को संशोधित मूल का 11.25% होगा और संशोधित यूजी भत्ता जुलाई, 2021 से प्रभावी होगा। (NCWA)-XI 1 जुलाई, 2021 से 30 जून, 2026 तक प्रभावी रहेगा । समझौते में सीआईएल और उसकी सहायक कंपनियों और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) में कर्मचारियों की सभी श्रेणियां शामिल होंगी।
ईएल छुट्टी जमा रखने में कोई वृद्धि नहीं की गई है। अब तक कर्मचारियों को 8 पीएचडी का लाभ दिया जा रहा था। अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को पीएचडी रहेगा। इसके साथ ही उन्हें 9 पीएचडी का लाभ दिया जाएगा। नए छुट्टी के तौर पर पैतृक की छुट्टी पर भी सहमति बनी है।
जेबीसीसीआई के सदस्य लखन लाल महतो ने कहा कि समझौते का लाभ कोल इंडिया के कॉन्ट्रैक्ट लेबर के तौर पर काम कर मजदूरों को भी मिलेगा। इसके साथ ही एचपीसी में भी वेज रिवीजन किया जाएगा। बता दें कि कॉन्ट्रैक्ट लेबर की संख्या लगभग सवा लाख है।
समझौते में शामिल कंपनियों में सतह पर सबसे कम वेतन पाने वाले कर्मचारी के लिए संशोधित न्यूनतम वेतन की परिकल्पना औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय औसत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संख्या 7,819 पर 43,677.45 रुपये प्रति माह होगी।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!