500 दिन की FD करा देगी बल्ले, ये बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज जाने डिटेल

 
fd

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: 500 दिन की FD करा देगी बल्ले, ये बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज जाने डिटेल जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट्स की ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक, अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 3.75 से 6 पर्सेंट तक का ब्याज आम ग्राहकों को दे रहा है।

वहीं, सीनियर सिटीजन्स को 4.45 पर्सेंट से 6.70 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 500 दिन वाली FD पर सामान्य ग्राहकों को 8.15 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन्स को 500 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.85 पर्सेंट का इंटरेस्ट दे रहा है। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट्स की नई दरें 10 अप्रैल 2023 से प्रभावी हैं।  

 जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) 7 दिन से 14 दिन वाले फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर सामान्य ग्राहकों को 3.75 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन्स को 4.45 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, 15 दिन से 60 दिन वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक सामान्य ग्राहकों को 4.25 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन्स को 4.95 पर्सेंट का इंटरेस्ट दे रहा है।

 बैंक 61 दिन से लेकर 90 दिन वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों को 5 पर्सेंट और वरिष्ठ नागरिकों को 5.70 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, 91 दिन से 180 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर जना स्मॉल फाइनेंस बैंक सामान्य ग्राहकों को 6.25 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन को 6.95 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।  

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 181 दिन से लेकर 364 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों को 7 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन्स को 7.70 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, 365 दिन से लेकर 2 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम ग्राहकों को बैंक 7.25 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन्स को 7.95 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 2 साल से लेकर 3 साल तक की एफडी पर 7.35 पर्सेंट का स्टैंडर्ड रेट ऑफर कर रहा है।

 

 वहीं, सीनियर सिटीजन्स को इतनी अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.05 पर्सेंट का ब्याज मिल रहा है। 3 साल से लेकर 5 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक सामान्य ग्राहकों को 7.25 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन्स को 7.95 पर्सेंट का इंटरेस्ट रेट दे रहा है। वहीं, 5 साल से लेकर 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर जना स्मॉल फाइनेंस बैंक सामान्य ग्राहकों को 6 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन्स को 6.70 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

 

 


 

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!