Bajaj की यह धाकड़ बाइक, दमदार इंजन के साथ मिल रहा धाकड़ फीचर्स, जानिए कीमत और माइलेज के बारें में

SB NEWS Digital Desk, नई दिल्ली : अपने कातिलाना लुक से युवा दिलों को मोह रही Bajaj की यह धाकड़ बाइक, दमदार इंजन के साथ मिल रहे टनाटन फीचर्स, देखें कीमत. आज के समय में देश के दोपहिया वाहन बाजार में सभी कमापनियों के बीच स्पोर्टी बाइक्स पेश करने की होड़ लगी हुयी है, जिसमें सबसे आगे बजाज कमपनी नजर आ रही है।
यह अपने ग्राहकों के लिए हर बार नए और अट्रैक्टिव लुक में बाइक्स को पेश करती है। जो लोगो को काफी पसंद आती है। इन दिनों युवाओ के बीच बजाज की Bajaj Pulsar N160 काफी जयादा पसंद की जा रही है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते है, तो आइये आपको बताते है इसके बारे में डिटेल। …
आपको जानकारी के लिए बता दे की आपको Bajaj Pulsar N160 बाइक बेहद आकर्षक और अट्रैक्टिव लुक में पेश किया है, जो युवाओ के दिल में काफी हलचल पैदा कर रहा है, LED टेल लैंप, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, ट्विन LED DRL के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया है, स्प्लिट सीट में आती है जो इसके लुक में चार चाँद लगा देता है।
Bajaj Pulsar N160 बाइक को जबरदस्त परफॉरमेंस देने के लिए कंपनी ने इसे bs6-2.0 उत्सर्जक का 164.82 cc के Single cylinder 4 stroke, SOHC, 2 valve, Oil cooled, FI इंजन दिया गया है, जो की 8,750 RPM पर 15.8 BHP की अधिकतम पावर और 6,500 RPM पर 14.7 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में मदद करता है।
साथ ही कमपनी ने इस धाकड़ इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो इस बाइक को जबरदस्त परफॉरमेंस देने में मदद करता है। वही अगर हम इसके माइलेज की बात करे तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में लगभग 59 KM तक का माइलेज देने में सक्षम होती है।
Bajaj Pulsar N160 के फीचर्स के बारे में आपसे जानकारी साझा करे तो आपको इस बाइक में कई नए और एडवांस फीचर्स देखने को मिल रहे है।
डुअल चैनल ABS,डिजिटल रफ़्तार मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, सफर की दूरी मापने वाला यंत्र,एनालॉग टैकोमीटर, Gear indicator जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ देखने को मिल रही है।
आपको जानकरी के लिए बता दे की कमपनी ने अपनी इस बाइक को दो वेरिएंट में पेश किया है जिसके सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.23 लाख रुपये है और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.32 लाख रुपये है। आप इस बैंक को ब्रुकलिन ब्लैक, रेसिंग रेड और कैरेबियन ब्लू जैसे आकर्षक रंगो में अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकते है।