पोस्ट ऑफिस की आकर्षक स्कीम, निवेश करने पर मिलेगी ये सारी सुविधाएं, फटाफट जानें डिटेल

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: पोस्ट ऑफिस की आकर्षक स्कीम, निवेश करने पर मिलेगी ये सारी सुविधाएं, फटाफट जानें डिटेल अगर आप भारतीय डाक में सेविंग अकाउंट (Post Office Savings Account) में निवेश के लिए किसी स्कीम में पैसा लगाते हैं तो इसके बारे में पुरी जानकारी होनी चाहिए। बता दें पोस्ट ऑफिस की स्कीम में आपको काफी सारी सुविधाओं का लाभ मिलता है। लेकिन बैंक के जैसे पोस्ट ऑफिस भी आपसे इन सुविधाओं के लिए चार्ज लगता है। अक्सर पोस्ट ऑफिस में खाते का इस्तेमाल लोग तरह-तरह की स्कीम में निवेश करने के लिए करते हैं। इसमें आपको गारंटी के साथ में रिटर्न मिलता है। ऐसे में हम आपको इस लेख में पोस्ट ऑफिस के सेविंग खाते (Post Office Savings Account) से जुड़ी सारी सुविधाओं और शुल्क के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
आपको बता दें पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में आपको 4 फीसदी की ब्याज से दर से लाभ मिलता है। पुरे देशभर में पोस्ट ऑफिस की काफी सारी स्कीम चल रही हैं। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की किसी भी ब्रांच में जाकर इन स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इसमें आपको डुप्लीकेट पासबुक से लेकर खात को ट्रांसफर कराने के लिए काफी सारे चार्ज भी लगाए जाते हैं।
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट बिल्कुल बैंक के सेविंग अकाउंट के जैसे ही काम करता है। पोस्ट ऑफिस के इस खाते में आप कम से कम 500 रुपये का निवेश कर सकते हैं। इसके साथ में कम से कम 50 रुपये का निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में लंबे समय के लाभ को देखते हुए काफी सारी स्कीम डबल पैसा करके देती हैं। सेविंग खाते में 10,000 रुपये निकालने या फिर उससे ज्यादा की रकम निकालने पर पहचान को बताना बेहद ही जरुरी होता है।
वहीं आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस सेविंग खाते में काफी तरह के शुल्क भी लगते हैं। जिनके बारे में समझना बेहद ही जरुरी होता है। बीते साल सरकार ने पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट के लिए एनईएफटी की सहुलियत दी थी। ग्राहकों से NFT पर लगने वाली सर्विस चार्ज देकर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। दूसरी सेवाओं और उनके चार्ज के बारे में जरुर देखें।
अगर आप डुप्लीकेट पासबुक जारी कराते हैं तो 50 रुपये चार्ज लगता है।
खाते की डिटेल या फिर जमा रसीद पर 20 रुपये का चार्ज है।
खोए हुए या कटे-फटे प्रमाण पत्र के बदले में नई पासबुक लेने पर 10 रुपये का रजिस्ट्रेशन चार्ज
रजिस्ट्रेशन को रद्द करने पर 50 रुपये का चार्ज
खाते में पैसे ट्रांसफर करने पर 100 रुपये का चार्ज
खाते को गिरवी रखने पर 100 रुपये चार्ज
चेकक बाउंस होने पर 100 रुपये का चार्ज
सेविंग खाते में चेक बुक जारी करने के लिए 10 पन्ने तक कोई चार्ज नहीं उसके बाद में 2 रुपये/पेज का चार्ज
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!