सुबह होते ही सरसों तेल के दाम सातवें आसमान से हुए धड़ाम, तुरंत जानिए एक लीटर का ताजा रेट

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: सुबह होते ही सरसों तेल के दाम सातवें आसमान से हुए धड़ाम, तुरंत जानिए एक लीटर का ताजा रेट देश के बाजारों में सरसों तेल का दाम काफी ऊपर नीचे हो रहा है, जिससे ग्राहकों की खूब भीड़ देखने को मिल रही है। अगर आप सरसों तेल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर यह बढ़िया मौका है, जिसका आप आराम से फायदा प्राप्त कर सकते हैं। सरसों तेल की कीमत हाई लेवल रेट से करीब 60 से 65 रुपये कम दर्ज की जा रही है, जो मौका आपने हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा।
वैसे भी सहालगों के चलते सरसों तेल की खपत में काफी इजाफा हो गया। विशेषज्ञ के मुताबिक, आप सोना खरीदकर पैसों की बचत कर सकते हैं, नहीं तो आने वाले दिनों में इसके दाम में काफी इजाफा दर्ज किया जाने की उम्मीद है। इसकी वजह बेमौसम बरसात से सरसों की फसल को घना नुकसान बताया जा रहा है।
सरसों तेल खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करें। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में सरसों तेल की कीमतों में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है, जहां खरीदारी कर आप पैसों की बचत कर सकते हैं। यूपी के जिला प्रयागराज में सरसों का तेल उच्चतम स्तर से करीब 62 रुपये प्रति लीटर सस्ते में बिक रहा है।
आप यहां से कुल 148 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से सरसों तेल खरीदकर घर ला सकते हैं, जो खरीदारी करने का सुनहरा मौका है। इसके अलावा जिला वाराणसी में भी सरसों तेल बड़ा सस्ता बिक रहा है। यहां सरसों तेल की कीमत 147 रुपये प्रति लीटर दर्ज की जा रही है। मऊ में भी सरसों का तेल कुल 152 रुपये प्रति लीटर चल रहा है।
जिला बदायूं में सरसों का तेल बड़े ही कम में बिक रहा है, जिसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। यहां सरसों तेल का रेट 148 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। इसके अलावा शाहजहांपुर में सरसों तेल 147 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा मुरादाबाद व अमरोहा में भी सरसों तेल का प्राइस कुल 154 रुपये प्रति लीटर चल रहा है।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!