SB News

आधार कार्डधारकों को लगा झटका, ये काम न कराने पर नहीं उठा पाएंगे इन सरकारी सेवाओं का लाभ ​​​​​​​

 | 
AADHAR

SB News Digital Desk, नई दिल्ली:  आधार कार्डधारकों को लगा झटका, ये काम न कराने पर नहीं उठा पाएंगे इन सरकारी सेवाओं का लाभ वर्तमान में आधार कार्ड सबसे जरुरी दस्तावेज के रुप में है। तकरीबन सभी सरकारी और गैर सरकारी कामों के लिए अधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। जबकि कई बार ऐसा भी देखने को मिलता को मिलता है कि जब आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से अपडेट करने की जरुरत होती है। ऐसा इसलिए होता है कि जब आपका आधार बना था उस दौरान आप कोई दूसरा नंबर इस्तेमाल में रखते थे और अब कोई दूसरे नंबर का इस्तेमाल करते हैं। जिस कारण से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना पड़ता है। बता दें इस समय ऐसा है कि हमारे आधार कार्ड में जो भी नंबर हैं वह हमेशा से अपडेट होना चाहिए।

बता दें आधार कार्ड में हमेशा आपका मौजूदा मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए। इसकी सबसे अहम वजह है कि आधार कार्ड से जुड़ी हर एक तरह की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है। इसको डालने के बाद ही इससे जुडी हर एक सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। अगर मान लें यदि आपके आधार कार्ड में आपका मौजूदा नंबर अपडेट हैं लेकिन वह नंबर बंद है तो आपको मोबाइल नंबर पर जो भी ओटीपी सेंड किया जाएगा उसको एक्सेस नहीं कर पाएंगे। चलिए जानते हैं कि आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर को कैसे अपडेट कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

बता दें यदि आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को अपडेट करना चाहते हैं तो इसको ऑफलाइन तरीके से अपडेट किया जा सकता है। ये प्रोसेस ऑनलाइन तरीके से नहीं हो सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले पास के आधार कार्ड सेंटर जाना होगा। इसके बाद वहां पर एक आधार अपडेशन या फिर करेंक्शन फॉर्म को भरना होगा। इसके बाद उस फॉर्म को भरना होगा। जबकि इस पूरे काम के लिए आपको 50 रुपये की फीस भी देनी होगी। इसके बाद आपको एक स्लिप दी जाएगी। जिसमें आपका रिक्वेस्ट नंबर होगा।