100 दिन की FD कर देगी मौज, मिल रहा जबरदस्त ब्याज के साथ लोन

 
fd

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: 100 दिन की FD कर देगी मौज, मिल रहा जबरदस्त ब्याज के साथ लोन Fixed Deposit - अगर आप भी अपनी एफडी पर बेहतर रिटर्न पाना चाहते है तो ये खबर आपके फायदे की है। दरअसल इस बैंक की 1001 दिन की एफडी आपकी मौज करा देगी.. इस एफडी में जबरदस्त ब्याज मिल रहा है। 

तमाम विकल्प मौजूद होने के बाद भी ज्यादातर लोग सिक्योर रिटर्न के लिए बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर दांव लगाते हैं। बैंक एफडी को स्टॉक, एसआईपी या म्यूचुअल फंड (MF) जैसे इक्विटी में निवेश की तुलना में सुरक्षित माना जाता है।

बीते कुछ महीनों से एफडी की ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं। हालांकि, अब भी कॉमर्शियल बैंकों की तुलना में स्मॉल फाइनेंस बैंक डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। ऐसा ही स्मॉल फाइनेंस बैंक Unity स्मॉल फाइनेंस है। यह एफडी पर 9% तक की ब्याज दे रहा है। यह वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 9.5% सालाना ब्याज दे रहा है।

 
 सामान्य नागरिकों के लिए FD की ब्याज दरें-
- 6 महीने - 201 दिन 8.75%
501 दिन 8.75%
1001 दिन 9.00%

वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD ब्याज दरें-
- 6 महीने - 201 दिन 9.25%
501 दिन 9.25%
1001 दिन 9.50%

वहीं, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की बात करें तो 700 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर अब अधिकतम 8.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 9% की ब्याज दर दी जाएगी। बता दें कि बैंक 4.75% से 9% तक की ब्याज दरों के साथ एफडी की पेशकश करता है। 

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक अब एफडी पर सामान्य नागरिकों के लिए 3% से 8.4% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.60% से 9.01% तक ब्याज दर दे रहा है। आपको बता दें कि एसबीआई, HDFC बैंक और  ICICI बैंक 7 दिनों से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3% से 7.10% के बीच ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से 7.60% तक का ब्याज मिल रहा है।

 

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!