देशभर

BSNL-Starlink Partnership: BSNL करेगा एलन मस्क की कम्पनी Starlink के साथ पार्टनरशिप, Jio व एयरटेल की बढ़ी टेंशन

SB News Network, New Delhi: BSNL-Starlink Partnership: इन्टरनेट का इस्तेमाल भारत में बड़ी तादाद में किया जा रहा है. बढती इन्टरनेट की डिमांड के चलते कंपनियों द्वारा डाटा प्लान्स में वृद्धि करदी ऐसे में अब जल्द ही एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक और BSNL पार्टनरशिप कर सकते है. माना यह जा रहा है कि BSNL के इस कदम से भारत में सस्ते डाटा की मांग को पूरा किया जा सकेगा. साथ ही एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में अपना पैर जमा पाएगी.

जानकारी के लिए बता दे कि BSNL एक सरकारी टेलीकॉम कम्पनी है बावजूद इसके देशभर के कई इलाकों में रेंज को लेकर समस्या रहती है. जिस वजह से BSNL के ग्राहक Jio व Airtel जैसी प्राइवेट कम्पनियों पर निर्भर होते है वो भी बावजूद इसके कि BSNL के मुकाबले अन्य कम्पनियों के Data Plans और भी ज्यादा महंगे है. इसी समस्या के समाधान को लेकर BSNL एलन मस्क की कंपनी Starlink के साथ साझेदारी कर सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स में साझेदारी को लेकर दावा

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि BSNL एलन मस्क की स्टारलिंक कम्पनी के साथ साझेदारी करके भारतीय ग्राहकों को सस्ता सैटेलाईट इन्टरनेट सेवा उपलब्ध करवा सकता है. इससे BSNL का नेटवर्क और भी ज्यादा स्ट्रोंग हो जाएगा.

क्या होता है सैटेलाईट इन्टरनेट

सैटेलाईट इन्टरनेट एक बेहद ही आधुनिक तकनीक है जो पृथ्वी की कक्षा में उपस्थित उपग्रहों के इस्तेमाल से धरती पर इन्टरनेट सेवाओं को प्रदान करती है. स्टारलिंक ने हाल ही में हजारों छोटे उपग्रह लॉन्च किए है जो बेहद तेज इन्टरनेट स्पीड प्रदान करते है.

मोबाइल नेटवर्क से मिलने वाली इन्टरनेट सेवा के मुकाबले सैटेलाईट इन्टरनेट और भी ज्यादा मजबूत है. इसके नेटवर्क कई रिमोट एरिया में भी रहते है जिस वजह से पहाड़ों व सुदूर रेगिस्तान में भी बिना नेटवर्क टावर के सीधे सैटेलाईट से इन्टरनेट डाटा प्रदान किया जा सकेगा.

क्या एलन मस्क करेंगे BSNL के साथ साझेदारी 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BSNL स्टारलिंक के साथ काम कर सकती है. स्टारलिंक के मालिक व दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमेन एलन मस्क भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते है. दोनों की यह बैठक बेहद ही ख़ास मानी जा रही है.

माना यह जा रहा है कि यह बैठक भारत में सैटेलाईट इन्टरनेट की शुरुआत करना व टेस्ला कार की यूनिट स्थापित करने को लेकर होगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री BSNL में हिस्सेदारी का प्रस्ताव रख सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button