BSA Gold Star Vs Royal Enfield: बुलेट का दबदबा ख़त्म करने मार्केट में वापिस आई ये तगड़ी बाइक, भारत में शुरू हुई डिलीवरी
SB News Webdesk, New Delhi: भारत में लॉन्च हुई नई गोल्ड स्टार 650 बाइक जिसकी डिलीवरी शुरू कर दी गई हैं, क्लासिक लेजेंड्स ने BSA लोग स्टार 650 को लौंच करने के बाद कुछ ही दिनों में इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है। इसके वापिस मार्केट में आने से बुलेट बाइक की सेल में काफी असर पड़ने वाला है.
क्लासिक लेजेंड ने 2021 के अंतिम महीनो में गोल्ड स्टार की वापसी के साथ ही BSA ब्रांड वापिस आया था । इस बीके को भारत में स्वतंत्रता दिवस पर 2.99 लाख रुपये की कीमत पर लौंच किया था । इसकी कीमत अलग अलग कलर आप्शन के आधार पर अलग अलग कीमत थी जिसकी लास्ट कीमत 3.35 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक थी । कम्पनी ने लौन्चिंग के दिन ही बुकिंग शुरू कर दी थी ।
अब इस बाइक कम्पनी ने इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी हैं । आगे हम इस आर्टिकल में इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी गई हैं ।
BSA गोल्ड स्टार 650 में 652cc का एक सिलिंडर DHOC और 4 वाल्व लिक्किड कूल्ड इंजन भी लगा हैं । जो की 5 हजार rpm पर 45bhp की पॉवर और 4 हजार पर 55nm का एक पिक टार्क जनरेटर करने की ताकत रखता हैं । यह बीके स्लीपर और असिस्ट क्लच से लेस 5- स्पीड ट्रासमिशन के साथ आता हैं । मध्य प्रदेश के एक शहर पिथमपुर में विनिर्माण प्लांट से इसे कई बड़े बड़े मार्केट में बेचा जाता हैं ।
ये नई BSA गोल्ड स्टार की इसी कीमत में रॉयल इनफिल्ड इंटरसेप्टर 650 को टक्कर देने वाली बाइक हैं । और इस इंजन के एक्सटिरियर पार्ट विंटेज गोल्ड स्टार के क्लासिक लुक को दोहराने के लिए डिजाइन किया गया हैं, जिससे गोल्ड स्टार 650 को एक नई खास अपील भी मिलती हैं ।
BSA गोल्ड स्टार 650 में फ्रंट की तरह ही 41mm टेलीस्कोपिक फ्रंट और रियर की तरह डयूल शाक एब्जार्बर से लेस बाइक हैं, जिसमें 5 स्टेप प्रीलोड एड्जस्ट्बिलीटी मिलती हैं । बाइक 18 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर स्पूक व्हील्स पर चलती हैं, जो पिरेली स्पोर्ट्सकॉम्प टायरो से लेस बाइक हैं, और इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इस्में सिंगल डिस्क ब्रेक मिलता हैं ।
रेट्रो स्टाइल BSA गोल्ड स्टार 650 में एक राउंड स्टायल हेडलाइट और एक मस्कुलर टियरड्रॉप शेप्ड तेल की टंकी हैं, जो इसकी विंटेज को बढाता हैं । मिड सेट फुटपेग को आरामदायक राइडिंग के लिए इस बाइक को डिजाइन किया गया हैं । इस क्लासिक लक वाली बाइक में एक साइड माउंटेड एग्जोस्ट सिस्टम भी दिया गया हैं ।
कलर और टॉप स्पीड
ये गोल्ड स्टार बीके 6 कलर आप्शन में मिलती हैं । इसमें हाईलेंड ग्रीन, इन्सिग्रिया रेड, मिडनाईट ब्लैक, डॉन सिल्वर और लेगेसी सिल्वर शिन जैसे कलर आप्शन हैं । इस बाइक की कम्पनी द्वारा दावा की गई टॉप स्पीड 166 की.मी. प्रति घंटा हैं । और इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक हैं।
Oluwadamilare Roewe
I’m from Jalgaon Maharashtra I have5 coins of Mata vaishanavdevi coin of mahatma gadhi dandi yatra 1,1,1coin of Rs 5 1999,1of 25 paise patiala,1of 50 paise and some 2 Rs coins so I want to sell that coins and 5rs wale 5 tractor notes so pls contact me on my mobile no 9518922275