SB News

Post Office : पोस्ट ऑफिस की धासु स्कीम में इस में करे निवेश 5 महीने में पैसा डबल

 | 
Post Office

SB NEWS Digital Desk नई दिल्ली : Post Office पोस्ट ऑफिस की धासु स्कीम में इस में करे निवेश 5 महीने में पैसा डबल, पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र सेविंग स्कीम पर ब्याज दर को 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया है। ये नई ब्याज दरें 1 अप्रैल से लागू कर दी गई हैं। केवीपी स्कीम के तहत निवेशकों का पैसा एक तय समय के बाद दोगुना हो जाता है।

 देश में काफी तरह की सरकारी स्कीम चलाई जा रही हैं। निवेशक अपनी इच्छानुसार अपनी पसंदीदा स्कीम में निवेश कर सकते हैं। लेकिन हर जगह पैसै सेफ रहे इसकी गारंटी नहीं होती है। इसी कारण से आम आदमी सही ऑप्शन का चुनाव करता है। जहां पर अच्छा खासा रिटर्न मिल सके।


इस समय एफडी और पोस्टऑफिस की सेविंग स्कीम लोगों के बीच में काफी पॉपुलर है। इनमें लोगों को अच्छा खासा रिटर्न मिलता है। आज के समय पोस्ट ऑफिस काफी सारे टॉप बैंकों को जबरदस्त टक्कर दे रहा है। इसमें किसान विकास पात्र स्कीम में अच्छा खासा ब्याज मिल रहा है।

WhatsApp Group Join Now



पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र सेविंग स्कीम पर ब्याज दर को 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया है। ये नई ब्याज दरें 1 अप्रैल से लागू कर दी गई हैं। केवीपी स्कीम के तहत निवेशकों का पैसा एक तय समय के बाद दोगुना हो जाता है।


पोस्ट ऑफिस जब इस स्कीम पर 7.2 फीसदी का ब्याज देता था तब निवेशकों का पैसा डबल होने में 120 महीने लगते थे। लेकिन अब जब से मिलने वाली ब्याज दर 7.2 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी हो गई है। इसके बाद 120 के बजाय 5 महीने कम यानि 115 महाने में ही दोगुना पैसा मिलेगा।



आपको बता दें किसान विकास पत्र सेविंग स्कीम के तहत आप कम से कम 1 हजार रुपये में खाता ओपन कर सकते हैं। इस स्कीम में मैक्जिमम जमा करने की कोई सीमा नहीं है। पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम सिंगल और ज्वाइंट दोनों ही तरह से ओपन की जा सकती है।


ज्वाइंट खाते में मैक्जिमम 3 वयस्क शामिल हो सकते हैं। किसान विकास पत्र स्कीम के तहत यदि आप अपना खाता बंद करने की सोच रहे हैं तो खाता ओपन करने की तारीख से 2 साल और 6 महीने के बाद इसको बंद करा सकते हैं।