Ganesh Chaturthi 2023 Wishes: इन मेसेज के साथ दें अपने रिश्तेदारों को गणेश चतुर्थी 2023 की बधाई और शुभकामनाएं
Ganesh Chaturthi 2023 Wishing SMS: देशभर में आज गणेश चतुर्थी का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. यदि आप गणेश चतुर्थी 2023 के दिन अपने रिश्तेदारों को शायरी के साथ बधाई देना चाहते है तो फिर हमने कुछ कवितायेँ और शायरी पेश की है, उनको आप भेज सकते है.

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: गणेश चतुर्थी का पावन पर्व इस साल 19 सितंबर 2023, मंगलवार को मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन श्रीगणेश का जन्म हुआ था। मान्यता है कि इस दिन गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना करने से मनोकामना पूरी होती है।
गणपति भक्त इस दिन विधिवत पूजा-अर्चना करने के साथ ही इस खास दिन की अपनों को बधाई भी देते हैं। आप भी गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं-
करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा,
है सब पर उनका आशीर्वाद,
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
पग में फूल खिले, हर खुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
ॐ गं गणपतये नमः
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे
घर, दुकान ऑफिस व फैक्ट्री में गणपति बप्पा की इन मुहूर्तों में करें पूजा, जानें विधि
गणेशजी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2023
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ति मोरया।
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2023
पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे
लड्डू खा के जो मूषक सवारे
वो जो है गणेश देवा हमारे
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2023
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!