Credit Score News: अगर आप अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा रखना चाहते हो तो फिर ये करे काम

SB News Digital Desk : Credit Score News अगर आप अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा रखना चाहते हो तो फिर ये करे काम, होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन कम से कम ब्याज दर पर लेने कते लिए अच्छा सिबिल स्कीर होना काफी जरुरी है। इसकी सहायता से आवश्यका पड़ने पर आपको आसानी से लोन मिल जाता है। लेकिन आज के समय में एक अच्छा क्रेडिट स्कोर को बनाना काफी कठिन होता है।
एक छोटी सी चूक से आपका क्रेडिटा स्कोर काफी कम हो जाता है। आज कम इस लेख में उन आसानी तरीकों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं जिनके द्वारा आप अपने क्रेडिट स्कोर को मजबूत भी कर सकते हैं।
जब भी आप लोन के लिए किसी भी बैंक या फिर कंपनी से इंक्वायरी करते हैं तो बैंक या NBFC की तरफ से आपका क्रेडिट रिपोर्ट देखा जाता है। माना जाता है कि एक बार बैंक के जरिए क्रेडिटा रिपोर्ट को चेक करने से सिबिल स्कोर 5 से 10 प्वाइंट कम हो जाता है। इस कारण से बार-बार लोन की जांच करने से बचना चाहिए।
क्रेडिट स्कोर को ठीक रखने का सबसे आसान तरीका है कि आप समय पर अपनी EMI जमा करें। समय पर EMI देने के लिए आप अपने बैंक खाते से ऑटो का ऑप्शन चुन सकते हैं। इससे आपकी EMI लेट नहीं होगी।
क्रेडिट कार्ड की सीमा का 40 फीसदी तक इस्तेमाल करना ठीक रहता है इससे ऊपर यदि आप क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको क्रेडिट हंगरी माना जाता है और आपके क्रेडिट स्कोर पर गलत प्रभाव पड़ेगा।
यदि आप बार-बार अनसिक्योर्ड लोन लेते हैं तो इससे भी आपका क्रेडिट स्कोर कम होगा। इससे बैंकों की नजर में आप काफी फाइनेंशियली अस्थिर शख्स माने जाएंगे और आपका क्रेडिट स्कोर कम हो जाएगा। इस वजह से हमेशा जरुरत न हो तो ही पर्सनल लोन लेना चाहिए।
यदि आपका लोन चल रहा है तो उसकी अवधि पूरी होने से पहले ही पूरा चुकाना चाहिए। इससे बैंकों में आपकी विश्वसनीयता बढ़ती है और आपके क्रेडिट स्कोर पर आपका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।