ब्रेकिंग न्यूज़

Jeera Ke Bhav: जीरा के भाव में जबर्दस्त उछाल, उंझा मंडी के भाव जान किसानों के खिले चेहरे

Jeera Ke Bhav: उंझा मंडी के ताजा भावों के अनुसार जीरे की फसल की रेट में उछाल देखने को मिला है। जीरा के ताजा भाव 16800 से 25945 रुपए प्रति 100 किलो तक है।

SB News Desk, Jeera Ke Bhav: किसानों के लिए बड़ी गुड न्यूज़ है। जिन किसानों ने इस बार जीरे की फसल की खेती कर रखी है उनकी मौज होने वाली है। राजस्थान में अधिकतर जीरे की पैदावार को गुजरात की उंझा मंडी में बेचा जाता है। उंझा मंडी के ताजा भावों के अनुसार जीरे की फसल की रेट में उछाल देखने को मिला है। जीरा के ताजा भाव 16800 से 25945 रुपए प्रति 100 किलो तक है।

Unjha Mandi Bhav से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, राजस्थान में मौसम के परिवर्तन तक जीरे के भाव में उछाल बरकरार रह सकता है। जीरा के साथ इशबगोल की फसल के भाव में भी ख़ासी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

नीचे हमने सारिणी में जीरा,सौंफ, इशबगोल समेत तमाम फसलों के उंझा मंडी के भाव की सटीक और विस्तृत जानकारी दी है।

उंझा मंडी में फसलों के भाव (प्रति क्विंटल)

दिनांक: 08 मार्च 2025

फसलन्यूनतम भाव (₹)अधिकतम भाव (₹)
जीरा16,80025,945
सौंफ6,58044,855
ईसबगोल10,45514,400
तिल8,40010,860
सुवा5,3007,615
अजवाइन6,30013,425

मंडी जानकारों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार राजस्थान व गुजरात की मंडियों के भावों में ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में किसान गुजरात की बजाय राजस्थान की मंडियों में भी जीरे की फसल को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

Bhagirath Dhaka

Bhagirath राजस्थान के बाड़मेर से पत्रकार है. वे पिछले लम्बे समय से पत्रकारिता जगत में सक्रिय है. इनसे editor@sbnews.in ई मेल पते के जरिए संपर्क किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button