अभी के युवाओं को मिलेगा रफ्तार का मजा, आ रही है Yamaha RX100

SB News Digital Desk : भारत का टू व्हीलर सेगमेंट दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। यही कारण है कि कई विदेशी कंपनियां भी अब भारत में आना चाह रही है। इसी में से एक यामाहा भी भारतीय बाजार में अपनी बाइक लाइनअप को बढ़ाना चाहती है। यही कारण है कि कंपनी अपनी पहली बाइक में से एक यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) को दोबारा से लॉन्च करने वाली है। आज के युवाओं को यामाहा आरएक्स 100 की ताकत पता भी नहीं होगी।
लेकिन एक समय था जब यह भारतीय सड़कों पर बुलेट से भी ज्यादा दिखा करती थी। बड़े लोगों से लेकर आम आदमी तक हर वर्ग के युवाओं को यह बाइक सबसे ज्यादा पसंद थी। लेकिन समय बदला और आधुनिक अपग्रेड न करने पर इसे बंद होना पड़ा लेकिन अब फिर यह फिर से वापस आने वाली है।
यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) के फीचर्स बहुत ही जबरदस्त है। लेकिन अब जब इसे लॉन्च किया जाने वाला है तो उसके फीचर्स को और भी अपग्रेड मिलने वाले हैं। इसमें टियर ड्रॉप आकार वाला फ्यूल टैंक दिया जा सकता है। इसके अलावा इस बाइक में पहले से बड़े हेंडलबार और गोल हेड लैंप दिए जाएंगे।
इसमें आपको पावरफुल एग्जास्ट पाइप भी देखने को मिलेगा। जिसके कारण यह तेज रफ्तार पर दौड़ने में सक्षम होने वाली है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिड फेंडर्स और कातिलाना टेल लैंप दिया जाने वाला है। इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर हम बाइक से जुड़ी सभी जानकारी को देख पाएंगे।
इसे भारती बाजार में कब लाया जाएगा इस पर तो अभी तक कंपनी ने किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 2025 के शुरुआत में लॉन्च हो जाएगी और इसमें 200 सीसी का इंजन दिया जाएगा। इतनी पावरफुल इंजन के साथ यह अपने सेगमेंट की बेस्ट बाइक होगी। यामाहा हमेशा से स्पोर्ट्स बाइक के लिए जानी जाती है और ऐसे में बजट सेगमेंट पर आने वाली इस बाइक में भी हमें स्पोर्ट्स बाइक वाले फीचर्स देखने को मिलेंगे।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!