SB News

TVS Scootar Battery: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले जान ले बैटरी की कीमत,नही तो बैटरी खरीदना होगा मुश्किल

TVS Scootar Battery: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले जान ले बैटरी की कीमत,नही तो बैटरी खरीदना होगा मुश्किल,जो की पेट्रोल स्कूटर के मुकाबले काफी कम है। साथ साथ मेंटेनेंस कोस्ट में आपकी सेविंग होती है, Gst में आपकी सेविंग होती है।
 | 
Tvs iQube baittary

SB News Digital Desk: TVS Scootar Battery: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले जान ले बैटरी की कीमत,नही तो बैटरी खरीदना होगा मुश्किल,जो की पेट्रोल स्कूटर के मुकाबले काफी कम है। साथ साथ मेंटेनेंस कोस्ट में आपकी सेविंग होती है, Gst में आपकी सेविंग होती है।

अगर बात करें भारतीयों के पहली पसंदीदा इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो ola इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्थान सबसे पहले है, लेकिन इसके बाद कही न कही भारतीयों का विश्वास टीवीएस आईक्यूब से भी जुड़ा हुआ है, अभी हाल में ही टीवीएस ने 2 लाख यूनिट की सेल का रिकॉर्ड तोड़ा है। टीवीएस का यह मॉडल जनवरी 2020 में ही लॉन्च किया गया था। यानी इस मुकाम को हासिल करने में टीवीएस को मात्र 3 साल लगे हैं। इस कंपनी ने महज 6 महीने में 96,151 यूनिट बेचा है। इसके बाद भी ओला और टीवीएस में लोगों को काफी कन्फ्यूजन है, की कौन सा लें। तो चलिए जानते हैं, क्या है इनकी बैटरी का खर्च।

WhatsApp Group Join Now

Tvs iQube के 3 अलग-अलग मॉडल iQube, iQube s और iQube ST मार्केट में उपलब्ध हैं। इसके साथ कंपनी ने इसके टॉप वेरिएंट में 3.4 kwh का नॉन रिमूवेबल बैटरी पैक दे रखा है। इस बैटरी में आपको IP67 की वाटर रेटिंग और डस्ट प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स दिए जा रहें है। कंपनी क्लेम करती है की इसकी टॉप स्पीड 82 km/h है, और सिंगल चार्ज में यह स्कूटर करीब 145km तक की रेंज देती है।

अगर रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बैटरी पैक को बदलवाने का खर्च लगभग 56,600 रुपए से लेकर 70,700 रुपए के बीच का है। जबकी कंपनी इस बैटरी पैक पर 3 साल या 50,000 km की वारंटी दे रही है। अगर 3 साल या 50,000 km चलाने के बाद आपको बैटरी में प्रोब्लम आती है तब आपको इतना रुपया खर्च करना पड़ेगा।

 

अगर बात करें आईक्यूब के खर्च की तो टीवीएस ने अपने ऑफिशियल पेज पर इसके सारे खर्चे को समझाया है। कंपनी का कहना है की जब आप पेट्रोल स्कूटर से 50,000km की यात्रा करते है। तब आपका खर्च लगभग 1 लाख रुपए आता है। जबकि आप टीवीएस आईक्यूब से 50,000km की यात्रा करतें हैं तब आपका खर्च मात्र 6,466 रुपए आता है, जो की पेट्रोल स्कूटर के मुकाबले काफी कम है। साथ साथ मेंटेनेंस कोस्ट में आपकी सेविंग होती है, Gst में आपकी सेविंग होती है।

इस हिसाब से आईक्यूब लगभग 93,500 की बचत करता है।  साथ साथ tvs ने ये भी दावा किया है की आईक्यूब को चार्ज करने में आपको मात्र 19rs/charge खर्च करने पड़ेंगे। और इसका आईक्यूब ST मॉडल तो मात्र 4 घंटे और 6 मिनट में चार्ज हो जाता है। और 145km की रेंज देता है।
 


Tvs iQube मॉडल में आपको 7 इंच टीएफटी टचस्क्रीन क्लीन यूआई, इनफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वाइस असिस्टेंट, एलेक्सा स्किलसेट, इंटियूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, चार्जर के साथ प्लग एंड प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग, सेफ्टी इन्फॉर्मेशन, ब्लूटूथ एवम क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शंस, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस जैसे फीचर्स मिलते हैं।