होंडा की यह बाइक सभी बाईकों को कर देगी फेल, दमदार इंजन के साथ जबरदस्त फीचर्स भी मिलेंगे, जानिए अधिक

SB NEWS Digital Desk, नई दिल्ली : भारत में बुलेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों को बहुत इज्जत दी जाती है, क्योंकि उससे उनके रुतवा का अंदाजा लग जाता है। लेकिन पिछले कुछ सालों में बुलेट को टक्कर देने के लिए अन्य कई कंपनियों ने दमदार इंजन वाली बाइक लॉन्च की है। इस वजह से बुलेट की बिक्री में बड़ी गिरावट देखने को मिला है।
अब होंडा नें Royal Enfield Classic 350 को मार्केट से बाहर करने का फैसला किया है। इस वजह से उन्होंने एक दमदार इंजन वाली बाइक लॉन्च की है। जो लोग बुलेट जैसी कोई अन्य बाइक खरीदना चाहते हैं उन्हें अब Honda H’ness CB350 खरीदनी चाहिए। क्योंकि इसमें दमदार इंजन के साथ-साथ कई बेहतरीन फीचर्स दी गई है।
होंडा ने पूरी तरह मन बना लिया है कि उन्हें बुलेट 350 को कड़ी टक्कर देना है। इसी वजह से उन्होंने Honda H’ness CB350 बाइक में 348.36cc की 4 स्ट्रोक SI इंजन दी है। वह इंजन 21.07PS पर 5500rpm की अधिकतम पावर और 30Nm पर 3000rpm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके अलावा यह बाइक 35 kmpl की बेहतरीन माइलेज देती है।
होंडा ने इस बाइक की तरफ लोगों का ध्यान खींचने के लिए शानदार फीचर्स दी है। इसमें ड्यूल चैनल एबीएस, नेविगेशन, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, एनालॉग स्पीडोमीटर, Navigation assist और Calls & Messaging जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
अब बात आती है कि होंडा ने H’ness CB350 बाइक की प्राइस कितनी रखी है, क्योंकि कोई भी मोटर साइकिल खरीदने से पहले हमारा ध्यान उसकी कीमत पर सबसे पहले जाता है। होंडा ने इस बाइक को इंडिया में एक्स शोरूम प्राइस 2.10 लाख से लेकर 2.16 लाख रुपये तक रखी है। जो लोग Royal Enfield Classic 350 खरीदने का सोच रहे थे, उन्हें अब H’ness CB350 खरीदना चाहिए। क्योंकि यह बुलेट 350 से बेहतर बाइक है।